किसानों के घर बहेंगी दूध की नदियां

अनुसूचित जाति के लोगों को 90 प्रतिशत सब्सिडी देकर तालाब बनवाया जायेगा भगवानपुर : भगवानपुर के किसानों को पशुपालन से जोड़ा जायेगा एवं किसानों के घर दूध की नदी बहेगी. किसान अपनी मेहनत पर आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकेंंगे. बिहार में शराब की बंदी होगी. शराब के बदले हर पंचायत व चट्टी में सुधा डेयरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 4:57 AM

अनुसूचित जाति के लोगों को 90 प्रतिशत सब्सिडी देकर तालाब बनवाया जायेगा

भगवानपुर : भगवानपुर के किसानों को पशुपालन से जोड़ा जायेगा एवं किसानों के घर दूध की नदी बहेगी. किसान अपनी मेहनत पर आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकेंंगे. बिहार में शराब की बंदी होगी. शराब के बदले हर पंचायत व चट्टी में सुधा डेयरी की व्यवस्था होगी, जिसमें दूध की व्यवस्था रहेगी. उक्त बातें भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय मैदान में बुधवार को बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार ने अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि सरकार का सात निश्चिय है, जिसमें घर-घर को नल के माध्यम से स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना भी शामिल है. जो माह दो में धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मंत्री ने कहा कि किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर गाय उपलब्ध करायेंगे. मछलीपालन करने के लिए तालाब बनाने के लिए अनुसूचित जाति के लोगों को 90 प्रतिशत सब्सिडी देकर तालाब बनवाया जायेगा. इस अवसर पर विधायक रामदेव राय, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार, प्रमुख लालबाबू पासवान व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह उर्फ सार्जन आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version