जिला टॉपर को लैपटॉप देकर किया गया सम्मानित
नीमाचांदपुरा : विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा के अवसर पर मैट्रिक परीक्षा 2015 की परीक्षा में बेगूसराय जिला टॉपर हुए छात्र आलोक रंजन को फंडामेंटल कोचिंग संस्थान के द्वारा लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया. समाजसेवी संजय सिंह व संस्थान के संरक्षक अरुण सिंह के हाथों के जिला टॉपर पुरस्कृत हुए. इस मौके पर कोचिंग […]
नीमाचांदपुरा : विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा के अवसर पर मैट्रिक परीक्षा 2015 की परीक्षा में बेगूसराय जिला टॉपर हुए छात्र आलोक रंजन को फंडामेंटल कोचिंग संस्थान के द्वारा लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया. समाजसेवी संजय सिंह व संस्थान के संरक्षक अरुण सिंह के हाथों के जिला टॉपर पुरस्कृत हुए.
इस मौके पर कोचिंग के बच्चों ने भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर आगत अतिथियों का मन मोह लिया. इस अवसर पर संरक्षक अरुण सिंह ने कहा कि एजुकेशन हब के नाम से प्रसिद्ध बेगूसराय में कई शिक्षण संस्थान हैं, परंतु फंडामेंटल द्वारा मैट्रिक स्तर पर बेहतर रिजल्ट दिया जा रहा और आगे भी देने को तत्पर है. संस्थान के निदेशक कृष्णमोहन सिंह व शिक्षक जावेद जाफिरी ने संबोधित करते बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. संचालन नंदु व प्रभात कर रहे थे.