जनहित के मुद्दों पर हुई जोरदार बहस

कई विभागों में हो रही है महज खानापूर्ति बेगूसराय (नगर) : समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में रविवार को जिला बीस सूत्री एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक जिले के प्रभारी मंत्री चंद्रशेखर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर जोरदार बहस की गयी. सदस्यों ने इस बैठक के माध्यम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 5:08 AM

कई विभागों में हो रही है महज खानापूर्ति

बेगूसराय (नगर) : समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में रविवार को जिला बीस सूत्री एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक जिले के प्रभारी मंत्री चंद्रशेखर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर जोरदार बहस की गयी. सदस्यों ने इस बैठक के माध्यम से कहा कि कई विभागों में महज खानापूर्ति की जा रही है.
नतीजा है कि जनता का कार्य सिफर हो रहा है. इस बैठक में किसान मित्र, श्रमिक कल्याण, पर्यावरण, विद्युत, बाल एवं महिला कल्याण, ग्रामीण सड़क, पिछड़ा क्षेत्र विकास उद्वह सिंचाई योजना, शिक्षा समेत अन्य योजनाओं के कार्यों पर सदस्यों ने जोरदार बहस की. बैठक में सदस्यों के द्वारा लगाये गये आरोप के मद्देनजर प्रभारी मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि जनहित के मामलों में शिथिलता लापरवाही एवं अनियमितता को किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
प्रभारी मंत्री ने लोक कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया. प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर कहा कि विकास के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति, संकल्प व दूरदर्शिता की आवश्यकता है. दिन के 11 बजे से शुरू हुई बीस सूत्री की गहमागहमी बैठक शाम सात बजे तक चली. इस दौरान सदस्यों के आरोप-प्रत्यारोप से कई बार पूरा सदन गूंजता रहा.
बैठक में बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह, विधान पार्षद रजनीश कुमार, विधायक श्रीनारायण यादव, रामदेव राय, अमिता भूषण, उपेंद्र पासवान, जिला पर्षद की अध्यक्ष इंदिरा देवी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावे जिला पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version