ट्रांसफॉर्मर के लिए जाम की सड़क
ट्रांसफॉर्मर के लिए जाम की सड़क तीन दिनों के अंदर ट्रांसफॉर्मर बदले जाने के आश्वासन पर हटाया जाम बछवाड़ा : कादराबाद पंचायत के सैकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं ने सोमवार को दो माह से विद्युत ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाने को लेकर विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय के समीप बछवाड़ा-मंसूरचक पथ को जाम कर जम कर नारेबाजी की. इस दौरान […]
ट्रांसफॉर्मर के लिए जाम की सड़क
तीन दिनों के अंदर ट्रांसफॉर्मर बदले जाने के आश्वासन पर हटाया जाम
बछवाड़ा : कादराबाद पंचायत के सैकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं ने सोमवार को दो माह से विद्युत ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाने को लेकर विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय के समीप बछवाड़ा-मंसूरचक पथ को जाम कर जम कर नारेबाजी की. इस दौरान सड़क जाम रहने से आवागमन ठप रहा. विद्युत उपभोक्ता अशोक यादव, ह्वदय पासवान, संतोष साह, मंटून पासवान, गोपाल साह, अवनीश शर्मा, अजय सहनी ने बताया कि कादराबाद पंचायत के वार्ड नंबर दो में विगत दो माह से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है.
इस संबंध में कई बार विभाग को लिखित सूचना भी दी गयी लेकिन इस दिशा में ठोस पहल नहीं की जा सकी है. जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश लगातार बढ़ रहा है. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने कहा कि छात्र-छात्राओं का मैट्रिक व इंटर परीक्षा काफी नजदीक है. बिजली नहीं रहने के कारण इन छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. विभाग के पदाधिकारी आज तक सिर्फ आश्वासन के सहारे ही काम चलाते रहे हैं. सड़क जाम को लेकर वाहनों की लंबी कतार सड़क पर लग गयी. नतीजा हुआ कि इस दौरान लोगों को काफी फजीहतों का सामना करना पड़ा. सड़क जाम की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के एसडीओ आशुतोष त्रिपाठी ने उपभोक्ताओं को समझा-बुझाकर आश्वासन देकर जाम हटाया. पदाधिकारी ने इस मौके पर आक्रोशित उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि तीन दिन के अंदर ट्रांसफॉर्मर को बदल दिया जायेगा. इसके बाद सड़क जाम समाप्त किया गया.