निर्देश . डीएम ने की नगर विकास समन्वय समिति की बैठक पदाधिकारियों को दिये टास्क

बेगूसराय (नगर) : समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने नगर विकास समन्वय समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की. इस बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी नगर निकायों में ठोेस अवशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), नगर विकास समिति का गठन, मुख्यमंत्री स्वच्छता अनुदान, नगर सेवा प्रबंधन, राजस्व संग्रहण, सबके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 4:06 AM

बेगूसराय (नगर) : समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने नगर विकास समन्वय समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की. इस बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी नगर निकायों में ठोेस अवशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), नगर विकास समिति का गठन, मुख्यमंत्री स्वच्छता अनुदान, नगर सेवा प्रबंधन, राजस्व संग्रहण, सबके लिए आवास, चतुर्थ राज्य वित्त आयोग, 13वां वित्त आयोग, 14वां वित्त आयोग, राज्य योजना, पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि व उपयोगिता प्रमाणपत्र की गहन समीक्षा की गयी.

जिला पदाधिकारी ने नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को पथ विक्रेता अधिनियम 2014 का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने टाउन वेंडिंग कमेटी गठित करने एवं विक्रय जोनों का निर्माण करने को कहा. जिलाधिकारी ने इस मौके पर आंतरिक संसाधन व राजस्व संग्रहण की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने बैठक के माध्यम से ठोस अवशिष्ट के प्रभावी प्रबंधन एवं निष्पादन के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की.

जिलाधिकारी ने वार्डों में डोर- टू- डोर कूड़ा संग्रहण का कार्य कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यांत्रिकीकरण पर ध्यान देने को कहा. बैठक में डीएम ने विभिन्न मदों में प्राप्त राशि का व्यय प्रतिवेदन एवं उपयोगिता प्रमाणपत्र समर्पित करने से संबंधित प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

उन्होंने नगर सरकार भवन, ऑडिटोरियम निर्माण, रैन बसेरा निर्माण के लिए भूमि उपलब्धता की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा. जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत लाभान्वितों को यथोचित लाभ का वितरण करने एवं प्रचार-प्रसार करने तथा शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, नगर निगम के उपनगर आयुक्त, नगर पर्षद, बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, तेघड़ा, बलिया व बखरी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version