वाणी की स्वतंत्रता भाजपा का मूल मंत्र : डॉ भोला

बेगूसराय (नगर) : भारत एक देश नहीं, भारत मां है. भाजपा मां के रूप में ही उसकी अाराधना करती है. वाणी की स्वतंत्रता भाजपा का मूल मंत्र है. पर वाणी की स्वतंत्रता के नाम पर हमारी मां की आस्था और आजादी को कोई हत्या करना चाहे यह शर्मनाक है. उक्त बातें बेगूसराय के सांसद डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 4:06 AM

बेगूसराय (नगर) : भारत एक देश नहीं, भारत मां है. भाजपा मां के रूप में ही उसकी अाराधना करती है. वाणी की स्वतंत्रता भाजपा का मूल मंत्र है. पर वाणी की स्वतंत्रता के नाम पर हमारी मां की आस्था और आजादी को कोई हत्या करना चाहे यह शर्मनाक है. उक्त बातें बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने पत्रकारों को कहीं. सांसद श्री सिंह ने कहा कि भाजपा देश की सत्ता में है और भाजपा के देशभक्ति की तथाकथित पाटियों व नेताओं ने जितनी कठोर परीक्षा ले रखी है,

यह सौभाग्य शायद ही किसी को प्राप्त हो. नरेंद्र मोदी इस मां के पहरेदार हैं. हमारी मां का रोआं भग्न होगा, वह हमें कतई बरदाश्त नहीं है. सांसद के कहा कि वामपंथ के नाम पर आतंकवादियों को सलाम करना इससे बढ़ कर और शर्मनाक बात क्या हो सकती है. इससे बड़ा देशद्रोह नहीं हो सकता है. यह आक्रोश अपनी मां के लिए देशवासियों को एक चेतावनी है. पर यह चेतावनी साबित करेगी कि 125 करोड़ की मां सुरक्षित है और देश व विकास में दुनिया में सर्वोपरि होगी.

Next Article

Exit mobile version