JNU मामला : कन्हैया की रिहाई के लिये बेगूसराय में सड़क जाम

बेगूसराय : जेएनयू के छात्र कन्हैया की गिरफ्तारी के विरोध में छात्र संगठनों ने सड़क जाम कर दिया है. जिले में एनएसयूआई के छात्रों ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मोड़ के पास सड़क को जाम किया. छात्रों ने कन्हैया के पक्ष में नारे लगाते हुए उसके रिहाई की मांग की. गिरफ्तारी के विरोध में छात्रों ने प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 2:37 PM

बेगूसराय : जेएनयू के छात्र कन्हैया की गिरफ्तारी के विरोध में छात्र संगठनों ने सड़क जाम कर दिया है. जिले में एनएसयूआई के छात्रों ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मोड़ के पास सड़क को जाम किया. छात्रों ने कन्हैया के पक्ष में नारे लगाते हुए उसके रिहाई की मांग की. गिरफ्तारी के विरोध में छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. छात्रों के सड़क जाम करने की वजह से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. छात्र कन्हैया की रिहाई की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एआईएसएफ के छात्रों ने कन्हैया के समर्थन में जिले कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया और उसके रिहाई की मांग की.

छात्रों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कन्हैया की गिरफ्तारी को गलत करार दिया और कहा कि जितना जल्द हो सके कन्हैया की रिहाई होनी चाहिए.इसी मामले को लेकर कुछ ही देर पहले एआईएसएफ के छात्रों ने बीजेपी कार्यालय में हंगामा किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं और छात्रों के बीच जमकर पत्थरबाजी भी हुई. मामले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं वहीं दूसरी ओर एक पत्रकार की आंख में गंभीर चोटें भी आयी है.गौरतलब हो कि जेएनयू मामले पर बेगूसराय के बीहट के रहने वाले कन्हैया की गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि पुलिस ने बेगूसराय में कन्हैया के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी है. कन्हैया इस मामले में पुलिस की गिरफ्त में हैं और इस मामले को लेकर देश में चारों ओर विरोध प्रदर्शन और समर्थन में प्रदर्शन जारी है. बिहार बीजेपी कार्यालय में हंगामें के बाद कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version