अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज
पंकज हत्याकांड में पुलिस अब तक खाली हाथ... साहेबपुर : कमालदो दिन पूर्व सनहा सादपुर पथ में सनहा पथ में सनहा नया टोला निवासी हरदेव महतो का 22 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार की हत्या का मामला थाने में दर्ज कर लिया गया है. मृतक के चचेरा भाई योगेंद्र महतो के फर्द बयान के आधार पर […]
पंकज हत्याकांड में पुलिस अब तक खाली हाथ
साहेबपुर : कमालदो दिन पूर्व सनहा सादपुर पथ में सनहा पथ में सनहा नया टोला निवासी हरदेव महतो का 22 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार की हत्या का मामला थाने में दर्ज कर लिया गया है. मृतक के चचेरा भाई योगेंद्र महतो के फर्द बयान के आधार पर थानाप्रभारी ने कांड संख्या 25/16 दर्ज कर मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गयी है.
इधर मानसिक रूप से विक्षिप्त बाप और परिवार का एकमात्र सहारा पंकज की मौत से उसके परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. सनहा उत्तर पंचायत के मुखिया भूषण शर्मा सहित अन्य ग्रामीण उसके परिवार का भरण- पोषण को लेकर चिंतित है. जबकि इस घटना से ग्रामीणों में रोष के साथ-साथ भय भी व्याप्त है. युवक की हत्या के बाद भय के साये मेें भी जीने पर मजबूर हैं. सनहा नया टोलावासियों को रेलवे पार खेती-बाड़ी होने के बावजूद खेत में करते हैं, क्योंकि सनहा सादपुर रोड में अपराधियों का तांडव लगातार हो रहा है.
ग्रामीण मनोज कुमार, छोटे लाल महतो, शंकर महतो, सिकंदर महतो, दिवाकर महतो आदि ने बताया कि उक्त बहियार में अक्सर छिनतई एवं अन्य अापराधिक घटनाएं घटित होती रहती हैं. नियमित पुलिस गश्ती के अभाव में अपराधियों का हौसला बुलंद है. थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने बताया कि उक्त पथ पर पुलिस गश्ती की व्यवस्था कर दी जा रही है. अपराधी की शिनाख्त के साथ उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है.
