profilePicture

सड़क हादसे में बाइक सवार अभियंता की मौत

साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के पंचवीर- लखमिनियां पथ पर बजरंग चौक के समीप टेंपो व बाइक के बीच टक्कर हो जाने से टेंपो द्वारा कुचल दिये जाने से बाइक सवार अभियंता समस्तीपुर जिले के महिसारी गांव निवासी अनिल मिश्र के 24 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गयी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 7:01 AM

साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के पंचवीर- लखमिनियां पथ पर बजरंग चौक के समीप टेंपो व बाइक के बीच टक्कर हो जाने से टेंपो द्वारा कुचल दिये जाने से बाइक सवार अभियंता समस्तीपुर जिले के महिसारी गांव निवासी अनिल मिश्र के 24 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गयी.

बताया जाता है कि उक्त युवक अपने ननिहाल सनहा पुवारी टोला में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए आया था. वह सनहा पूर्वी पंचायत की पंसस नूतन मिश्रा का भांजा था. बुधवार की रात पंसस के परिवार में लड़की की शादी हुई थी. बरात भी अभी यही है. वधू के घूंघट की तैयारी चल रही थी. बताया जाता है कि विकास किसी कार्य से पंचवीर बाजार गया था. पंचवीर से बाइक द्वारा वापस आ रहा था तभी ठोकर लगने के बाद वह गिर गया.
इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रहा टेंपो के द्वारा कुचल देने से उसकी हालत गंभीर हो गयी. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. विकास की मौत की खबर मिलते ही शादी की खुशी गम में तब्दील हो गयी. परिवार के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. बताया जाता है कि विकास की शादी भी तीन-चार माह पूर्व ही हुई थी. सूचना मिलते ही एसआइ वीरेंद्र कुमार ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दुर्घटना करनेवाले टेंपो की खोज की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version