पूरे देश की शिक्षा को केंद्र सरकार भगवाकरण करना चाहती है : अमीन हमजा

बेगूसराय (नगर) : पूरे देश की शिक्षा को केंद्र सरकार के द्वारा भगवाकरण और संप्रदायवाद के हवाले करने की नीयत से बीच में रुकावट बन रहे जेएनयू के अध्यक्ष कन्हैया को देशद्रोह के झूठे मुकदमे में फंस कर अपनी सरकार को और खतरे में डाल दिया है. उक्त बातें कन्हैया के समर्थन में सड़क पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 7:54 AM
बेगूसराय (नगर) : पूरे देश की शिक्षा को केंद्र सरकार के द्वारा भगवाकरण और संप्रदायवाद के हवाले करने की नीयत से बीच में रुकावट बन रहे जेएनयू के अध्यक्ष कन्हैया को देशद्रोह के झूठे मुकदमे में फंस कर अपनी सरकार को और खतरे में डाल दिया है.
उक्त बातें कन्हैया के समर्थन में सड़क पर उतरे संयुक्त वाम मोरचे के छात्रों को संबोधित करते हुए एआइएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहीं. इससे पूर्व भाजपा तथा संघ के इशारे पर एक सोची समझी साजिश के तहत कन्हैया को देशद्रोह के मुकदमें में फंसा कर उनकी गिरफ्तारी के विरोध में एआइएसएफ के समर्थन में आइसा तथा एसएफआइ के सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर कर शहर के एसबीएसएस कॉलेज के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को जाम कर दिया, जिससे घंटों आवागमन ठप रहा. इस दौरान आवागमन करनेवाले लोग हलकान होते रहे.
जाम को लेकर गाड़ियों की सड़क पर कतार लग गयी. इस दौरान वाम मोरचे के छात्रों ने कन्हैया के समर्थन में केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए अविलंब कन्हैया को रिहा करने की अपील की. जाम के दौरान सभा का आयोजन जिला सह सचिव मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. मौके पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रूपक ने कहा कि कन्हैया को अगर रिहा नहीं किया गया, तो देश की जनता इसका मुंहतोड़ जबाव देने के लिए तैयार है.
मौके पर नगर अध्यक्ष सजग ने कहा कि 20 फरवरी को हमारा संगठन केंद्र सरकार के विरोध में मानव शृंखला बना कर विरोध प्रकट करेगा. इस मौके पर एआईएसएफ के किशोर, अविनाश, अभिषेक, अकील, अमृत, शाहरूख, अमरेश, ताजुद्दीन, एसएफआइ के रौनक कुमार, निरंजन कुमार, अविनाश कुमार, पलटन,श्याम, राहुल समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version