13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरपंचपति की हत्या से दमदमा में दहशत

नीमाचांदपुरा : बेखौफ अपराधियों ने शनिवार को दिन-दिहाड़े बनद्वार पंचायत में सदर प्रखंड की कैथ पंचायत की सरपंच मीरा देवी के पति रूदल पासवान की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक दमदमा गांव का रहनेवाला था. सरपंच पति की हत्या के बाद दमदमा गांव में तनाव व दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस […]

नीमाचांदपुरा : बेखौफ अपराधियों ने शनिवार को दिन-दिहाड़े बनद्वार पंचायत में सदर प्रखंड की कैथ पंचायत की सरपंच मीरा देवी के पति रूदल पासवान की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक दमदमा गांव का रहनेवाला था. सरपंच पति की हत्या के बाद दमदमा गांव में तनाव व दहशत का माहौल बना हुआ है.
पुलिस सूत्रों की माने तो रूदल पासवान का विवाद उसकेही भावज के साथ चल रहा था. प्रथमदृष्ट्या इसी विवाद में उसकी हत्या की बात सामने आ रही है. पुलिस इस घटना में संलिप्त बदमाशों को चिह्नित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. सरपंच पति की हत्या के दमदमा गांव में अनहोनीकी आशंका से लोग भयभीत हैं. इससे आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए एनएच 31 को जाम कर विरोध- प्रदर्शन भी किया.
पत्नी की चीत्कार से दहल उठा दमदमा : सरपंच पति रूदल पासवान की हत्या की मनहूस खबर जैसे ही उनके परिजनों को मिली कि कोहराम मच गया. पत्नी सरपंच मीरा देवी की चीत्कार व करुण-क्रंदन से हर किसी की आंखों आंसू निकल पड़े. परिजनों के रो-रो के बुरा हाल बन गया है.
सगे-संबंधियों का हुजूम भी पहुंचने लगा. परिजनों में खुशनुमा माहौल अचानक गम में तब्दील हो गया. आसपास के ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाने के प्रयास में जुटे रहे. लेकिन रुक-रुक कर चीत्कार की गूंज निकल रही थी. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
पुलिस रहती सतर्क, तो नहीं जाती जान : विदित हो कि छह माह पूर्व कुसमहौत मक्का अनुसंधान केंद्र के पास कुछ बदमाशों के द्वारा सरपंच पति रूदल की हत्या की योजना बनायी जा रही थी. लेकिन इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे उसी गांव के दो अन्य युवक को पकड़ कर उसे रूदल को बुलाने का दबाव बनाया गया. युवकों ने रूदल को नहीं बुलाया था, तो दोनों को गोली मार दी थी. इस घटना में एक की मौत हो गयी थी. एक अन्य घायल हो गया था.
इसके बाद से ही रूदल पासवान अपनी जान पर खतरा रहने की सूचना देते हुए कई बार थाना पुलिस से लेकर वरीय अधिकारी से सुरक्षा की गुहार लगायी थी. लेकिन कोई भी उनकी गुहार को गंभीरता से नहीं लिया. नतीजा है कि शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों को गोली से भून कर सदा की लिए मौत की नींद सुला दी.
वहीं लोगों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन सतर्क रहता, तो रूदल की जान नहीं जाती.अवैध संबंध का विरोध करना पड़ा महंगा : सूत्रों की माने तो सरपंच पति रूदल पासवान को अवैध संबंध का विरोध करना महंगा पड़ा. परिजनों के अनुसार अवैध संबंध के विरोध करने पर ही उसे दुष्कर्म के केस में भी फंसाया गया था. हाइकोर्ट से जमानत मिली थी. इसके बाद भी वह विरोध पर डटे रहे. इसको लेकर विवाद गहराने लगा. शनिवार को उसकी हत्या कर दी गयी.
हत्याकांड की चौतरफा हो रही निंदा : इस हत्याकांड की चौतरफा निंदा की जा रही है. सरपंच संघ के अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, चिलमिल पंचायत के मो आजाद, भाजपा नेता प्रदीप पाठक सहित अन्य ने इस घटना की निंदा करते हुए अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग एसपी से की है.
क्या कहते हैं अधिकारी
आपसी विवाद में सरपंच पति की हत्या हुई है. जांच कमेटी का गठन किया गया है. घटना में संलिप्त अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है. जल्द ही उसे धर-दबोच लिया जायेगा.
मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें