आप हमें सहयोग दें, आपको हम सुरक्षित समाज देंगे : एसपी

नीमाचांदपुरा : चेतना सर्विंग ह्यूमिनिटी की ओर से सदर प्रखंड के लडुआरा गांव में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एसपी मनोज कुमार एवं उनकी पत्नी चेतना त्रिपाठी सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर डॉ योगेश्वर त्रिपाठी रिटायर्ड चीफ मेडिकिल ऑफिसर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 4:42 AM

नीमाचांदपुरा : चेतना सर्विंग ह्यूमिनिटी की ओर से सदर प्रखंड के लडुआरा गांव में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एसपी मनोज कुमार एवं उनकी पत्नी चेतना त्रिपाठी सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर डॉ योगेश्वर त्रिपाठी रिटायर्ड चीफ मेडिकिल ऑफिसर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नयी दिल्ली, शिशु रोग विशेषज्ञ मो हेमंत बचपन क्लिनिक, विशनपुर,

बेगूसराय के प्रसव सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मृणालिनी के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. शिविर में चेतन त्रिपाठी द्वारा महिलाओं एवं बच्चे एवं बच्चों में बढ़ते कुपोषण एवं इमेनियां से बचाव के लिए उपाय एवं संतुलित आहार लेने के टिप्स बताये गये. कुपोषण और इमेनियां के प्रति लड़ाई के लिए चेतना की पहल सराहनीय है. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि गांवों में इस तरह के आयोजन अच्छी सोच की उपज है.

उन्होंने कहा कि अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस को आमलोगों को सहयोग की जरूरत है. आप हमें सहयोग दें, हम आपको सुरक्षित समाज देंगे. शिविर में लडुआरा सहित आसपास के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में महिला एवं बच्चे पहुंचे. साथ ही नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करा चिकित्सीय परामर्श के अनुसार दवाई भी ली गयी. इस मौके पर एहतेशामउल हक अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version