प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान तेज

अपराध की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार... अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद गढ़हारा : जिले में अपराध पर लगाम और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस-प्रशासन के द्वारा लगातार मुहिम चलायी जा रही है. पुलिस को सफलता भी हाथ लग रही है. सहायक थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 4:44 AM

अपराध की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार

अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद
गढ़हारा : जिले में अपराध पर लगाम और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस-प्रशासन के द्वारा लगातार मुहिम चलायी जा रही है. पुलिस को सफलता भी हाथ लग रही है. सहायक थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो युवकों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया. छापेमारी दल का नेतृत्व थानाध्यक्ष पूनम सिन्हा कर रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को इस्टर्न रेलवे कॉलोनी के परित्यक्त क्वार्टर में छापेमारी कर पुलिस ने अपराध की योजना बनाते गढ़हारा निवासी कौशल झा एवं गढ़हारा-दो निवासी यशराज सिंह को एक देसी कट्टा व कारतूस के साथ दबोच लिया. इस संबंध में सहायक थाना गढ़हारा की पुलिस ने दोनों गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. छापेमारी दल में एसएसआइ बबलू पंडित, कृष्णा राय सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. इस संबंध में कांड संख्या 71/16 दर्ज किया गया है.