सड़क दुर्घटना में गृहरक्षक की मौत

ट्रक ने गृहरक्षक की साइकिल में मारी ठोकर, मंडल कारा ड्यूटी जाने के दौरान हुआ हादसा, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज बेगूसराय (नगर) : जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रहा है. नतीजा है कि लोगों की जान हमेशा खतरे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 4:45 AM

ट्रक ने गृहरक्षक की साइकिल में मारी ठोकर, मंडल कारा ड्यूटी जाने के दौरान हुआ हादसा,

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज
बेगूसराय (नगर) : जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रहा है. नतीजा है कि लोगों की जान हमेशा खतरे में रहती है. घर से बाहर निकलने के बाद पुन: घर वापस लौटने तक लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है. बुधवार को लाखो सहायक थाना क्षेत्र के पचपन टोला के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार गृहरक्षक मीनापुर निवासी 45 वर्षीय मोहन पासवान की दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त गृहरक्षक साइकिल से ड्यूटी मंडल कारा, बेगूसराय जा रहा था. इसी क्रम में साइकिल सवार गृहरक्षक को ट्रक अपनी चपेट में ले लिया.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष वीरवल कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर चालक सहित ट्रक को पकड़ कर थाना लाया. हादसे के बाद सहायक अवर निरीक्षक महेंद्र सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर जैसे ही परिजनों को उक्त हादसे की जानकारी मिली कि परिजन चीत्कार मारने लगे. गृहरक्षक की मौत के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा छा गया.

Next Article

Exit mobile version