प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी. इस मौके पर वार्ड नंबर 30 से प्रत्याशी सिकंदर कुमार ने अपने समर्थकों के साथ वार्ड का भ्रमण किया. इस दौरान प्रत्याशी ने नगर के विकस के लिए मतदाताओं से एक मौका मांगा . प्रत्याशी के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 12:41 AM

बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी. इस मौके पर वार्ड नंबर 30 से प्रत्याशी सिकंदर कुमार ने अपने समर्थकों के साथ वार्ड का भ्रमण किया. इस दौरान प्रत्याशी ने नगर के विकस के लिए मतदाताओं से एक मौका मांगा . प्रत्याशी के साथ रोशन कुमार सिंह, आलोक कुमार झा मुन्ना, सुभाष सिंह, शंभु पासवान, नवीन कुमार, प्रमोद साह, राजेश तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

वहीं दूसरी ओर बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 में प्रत्याशी दिलीप कुमार साह ने अपने समर्थकों के साथ सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रत्याशी ने कहा कि अभी भी वार्ड विकास के लिए बाट जोह रहा है. मौके पर प्रत्याशी के साथ जयप्रकाश सिंह, अवध ठाकुर, राजीव कुमार सिंह, सीताराम सिंह, आजाद कुमार, रामचरित्र साह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

प्रचार का शोर थमा, मतदान कल :बलिया. नगर पंचायत बलिया का चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के प्रचार का शोर थम गया. अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपने-अपने वार्डों में रैली निकाल कर जनता से आर्शीवाद मांगा. कुल 22 वार्ड में 33 बूथों पर मतदान होगा. 99 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 28980 मतदाता करेंगे.
चुनाव इवीएम मशीन से होगा. जिसमें 10 बूथों को अति संवेदनशील, 11 बूथों को संवेदनशील कर घोषित किया गया है. प्रत्येक बूथ पर चार कर्मी होंगे. जिसमें एक पीठासीन पदाधिकारी एवं तीन मतदान पदाधिकारी होंगे. आठ गश्ती दंडाधिकारी होंगे. इसकी जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीएलआर निरंजन कुमार ने दी है.

Next Article

Exit mobile version