21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरी झंडी दिखा कर जीवन रक्षक एंबुलेंस को सड़क पर उतारा गया

बेगूसराय : शहर के पुलिस लाइन के मैदान में जीवन रक्षक एंबुलेंस को लांच एसपी मनोज कुमार, एएसपी कुमार मयंक,ऐलेक्सिया के निदेशक डॉ धीरज शांदिल्य समेत अन्य अतिथियों के द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया. इस जीवन रक्षक एंबुलेंस से लोगों की रक्षा तो होगी ही पुलिस प्रशासन के लिए भी यह एक बेहतर […]

बेगूसराय : शहर के पुलिस लाइन के मैदान में जीवन रक्षक एंबुलेंस को लांच एसपी मनोज कुमार, एएसपी कुमार मयंक,ऐलेक्सिया के निदेशक डॉ धीरज शांदिल्य समेत अन्य अतिथियों के द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया. इस जीवन रक्षक एंबुलेंस से लोगों की रक्षा तो होगी ही पुलिस प्रशासन के लिए भी यह एक बेहतर पहल साबित होगा.

क्या है योजना : शहर के किनारे हर तीन-चार किलोमीटर पर 24 घंटे कोई न कोई फर्स्ट एड के प्र्रशिक्षित व्यक्ति रहेंगे. मौजूद ऐलेक्सिया आम जनों को सिखा रही है फर्स्ट एड की गुर. इसके तहत दो हाइटेक एंबुलेंस को सड़क पर उतारा गया है. फर्स्ट एड कीट व ऑक्सीजन सिलेंडर भी इसमें उपलब्ध रहेगा. इस एंबुलेंस में हथियार धारी पुलिस व प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहेंगे.
कैसे करेगा कार्य :दुर्घटना होते ही सड़क किनारे अवस्थित प्रशिक्षित ट्रेनी घायलों तक दौड़ पड़ेंगे.
घायलों के पास उसी वक्त एक ही आपातकालीन नंबर से पुलिस व चिकित्सक को सूचना दी जायेगी. सूचना मिलते ही वेंटिलेटर, इसीजी, मॉनिटर व अन्य इमरजेंसी दवा युक्त जीवन रक्षक एंबुलेंस पहुंच जायेगी. घटना स्थल पर पहुंच कर उक्त एंबुलेंस घायल मरीज को अविलंब अस्पताल तक पहुंचायेगी. इतना ही नहीं एंबुलेंस आने तक सड़क किनारे ही मिलता रहेगा प्राथमिक उपचार व ऑक्सीजन
कैसे होगा संचालन :एमएसएन ट्रस्ट के तहत एक कमेटी का निर्माण हुआ है. जिसके अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव क्रमश: एसपी मनोज कुमार, एएसपी कुमार मयंक व डॉ धीरज शांदिल्य हैं. बेगूसराय पुलिस व ऐलेक्सिया के संयुक्त योजना से यह संचालित होगा. सड़क के किनारे मिलने वाला फर्स्ट एड नि:शुल्क होगा. एंबुलेंस का खर्च भी सस्ता रहेगा. इस जीवन रक्षक में कुल 50 के आस-पास प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी हर वक्त सड़क के किनारे उपलब्ध रहेंगे.
पूरे जिले को सुरक्षित करने की है योजना : वैसे तो यह योजना पूरे जिले को सुरक्षित करने की है. परंतु इसे चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा. पहले चरण के लिए जीरोमाइल से लाखो तक की शुरुआत की गयी है. आने वाले समय में इसका और विस्तार किया जायेगा.
मैं समझता हूं कि जीवन और मानवता बचाना व्यक्ति का मूल सामाजिक उद्देश्य होना चाहिए. हत्याएं कम हो गयी परंतु अगर सड़क दुर्घटना में ही 10 ज्यादा लोग मर गये तो हमने जिंदगियां तो खो ही दी. उद्देश्य मौत को रोकना है. इसके लिए बेगूसराय पुलिस और डॉ धीरज ने संयुक्त रूप से जीवन रक्षक योजना की शुरुआत की है. लोगों से समर्थन की अपेक्षा करता हूं.
मनोज कुमार,एसपी,बेगूसराय
शायद ही कोई दिन ऐसा होगा जब बेगूसराय में सड़क पर किसी का पिता, किसी का पति, किसी की बेटी को न खोया हो. हमारे जिले को अभी भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत कुछ करना शेष है. सड़क पर दम तोड़ती सांस को बचाने के लिए हमने सड़क के किनारे ही कई जगहों पर उपचार की व्यवस्था की है. अगर जनता का सहयोग व समर्थन मिला तो जीवन रक्षक मौत को चुनौती देगी.
डॉ धीरज शांदिल्या, निदेशक,ऐलेक्सिया अस्पताल
पुलिस का भय लोगों के मन से समाप्त हो,सड़क पर घायलों के लिए लोग बेधड़क आयें. हम उनकी पूर्ण सहायता करेंगे.
कुमार मयंक,
अपर पुलिस अधीक्षक,बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें