बोगस वोट गिराने को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर हंगामा
बेगूसराय नगर निगम चुनाव के दौरान वार्ड नंबर पांच में रविवार को बोगस वोट गिराने को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर बवाल मचा. इससे घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस विवाद में दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट की भी घटना हुई. इसमें कई लोगों के घायल होने की भी खबर […]
बेगूसराय नगर निगम चुनाव के दौरान वार्ड नंबर पांच में रविवार को बोगस वोट गिराने को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर बवाल मचा. इससे घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस विवाद में दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट की भी घटना हुई. इसमें कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.
हालांकि घटना की सूचना मिलते ही जिला पदाधिकरी नौशाद युसूफ ,आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार समेत अन्य वरीय पदाधिकारी व बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गये हैं.
बेगूसराय (नगर) : नगर निगम क्षेत्र संख्या 5 के राजकीयकृत मध्य विद्यालय, कमरूद्दीनपुर स्थित मतदान केंद्र पर बोगस वोट गिराने को लेकर निवर्तमान पार्षद गौरी देवी के पति मिथिलेश निषाद और दूसरे प्रत्याशी सुशीला देवी के समर्थकों के बीच जम कर मतदान केंद्र के बाहर मारपीट की घटना हुई.
इस मारपीट की घटना में निवर्तमान पार्षदपति मिथिलेश निषाद घायल हो गये. इस मौके पर पार्षद पति ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र पर मेरे मतदाता को वोट गिराने से मना किया जाता था. यहां तक कि उसे भगा दिया जाता था. इसी का विरोध करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना के विरोध में उग्र ग्रामीणों ने निवर्तमान प्रत्याशी गौरी देवी के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गये.
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जिला प्रशासन के विरोध में भी जम कर नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी नौशाद युसूफ, एसपी मनोज कुमार, उपविकास आयुक्त कंचन कपूर, तेघड़ा डीएसपी हरिशंकर कुमार, सदर डीएसपी राजेश कुमार, सदर एसडीओ विनय कुमार समेत अन्य पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी पहुंच गये
इस मौके पर पदाधिकारियों के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का कार्य किया जा रहा था. आक्रोशित लोग मतदान केंद्र रद्द करने की मांग को लेकर धरना पर समाचार प्रेषण तक बैठे हुए थे. इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व दहशत का वातावरण बना हुआ है, हालांकि पुलिस प्रशासन पूरी मुश्तैदी के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.