नगर निगम में 60 व नपं में 68 % मतदान
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बेगूसराय नगर निगम के 45 वार्डों और बलिया नगर पंचायत के 24 वार्डों में मतदान का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. बेगूसराय नगर निगम व बलिया नगर पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे ताकि कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश न […]
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बेगूसराय नगर निगम के 45 वार्डों और बलिया नगर पंचायत के 24 वार्डों में मतदान का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. बेगूसराय नगर निगम व बलिया नगर पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे ताकि कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे.
मतदान को लेकर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट के अलावे उड़नदस्ता को भी लगाया गया था. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय नगर निगम चुनाव में कुल 60.02 प्रतिशत मतदाता एवं बलिया नगर पंचायत में 68.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान निर्धारित समय सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चला. हालांकि कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतार होने और चार बजे तक पंक्तिबद्ध हो जाने को लेकर देर तक भी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चुनाव के शुरुआती दौड़ में इवीएम में कहीं से गड़बड़ी की शिकायत न हो. इसके लिए इवीएम विशेषज्ञों को पूरी मुश्तैदी के साथ ऑनलाइन रखा गया था ताकि गड़बड़ी की सूचना मिलने पर अविलंब इवीएम की खराबी को दूर किया जा सके.
हालांकि इवीएम में खराबी की इस बार सूचना नहीं के बराबर ही मिली. कई मतदान केंद्रों पर वोटरलिस्ट में गड़बड़ी को लेकर आंशिक रूप से बवाल मचा लेकिन जिला प्रशासन व जिला पुलिस प्रशासन की सक्रियता से इसे दूर कर लिया गया. निगम चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए जिला पदाधिकारी नौशाद युसूफ, आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार के साथ प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की टीम पूरी तरह से विभिन्न वार्डों में जाकर मुआयना करते रहे.
चुनाव संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक की देखरेख में सभी इवीएम को कृषि बाजार समिति प्रांगण स्थित बज्रगृह में रखा गया गया है. पूरे दिन चुनाव को लेकर बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस की चौकसी देखी गयी. मतदान केंद्रों पर भी पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी व सुरक्षाकर्मी के उपस्थित रहने से वोटरों को मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा
बलिया नपं में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ मतदान बलिया : बलिया नगर पंचायत चुनाव में रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ. बलिया नगर पंचायत के 22 वार्डों के लिए 37 मतदान केंद्र बनाये गये थे.
सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू होकर चार बजे संपन्न हो गया. इवीएम में किसी प्रकार की गड़बड़ी मतदान के दौरान न हो इसके लिए विशेषज्ञों की टीम पूरी तरह से सतर्क थे. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गयीं. मतदान केंद्र संख्या 3 के समीप कुछ लोगों ने हो-हल्ला किया, जिसे पुलिस ने खदेड़ दिया.
कहीं से भी गड़बड़ी की सूचना मिलते ही पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मी तत्क्षण वहां पहुंच कर मामले को शांत करने में जुट जाते थे. बलिया नगर पंचायत में मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर बेगूसराय के एडीएम तथा प्रेक्षण, निर्वाची पदाधिकरी निरंजन कुमार, एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी, डीएसपी रंजन कुमार, थानाध्यक्ष मो सनाउल्लाह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी मनोज पासवान समेत अन्य पदाधिकारी पूरी मुश्तैदी के साथ लगे हुए थे. मतदान समाप्त होने के बाद अब प्रत्याशियों व समर्थकों की निगाहें तीन मार्च को होनेवाली मतगणना पर जा टिकी है.
मटिहानी : बेगूसराय नगर निगम चुनाव को लेकर मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में भी हलचल मची रही. ज्ञात हो कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में पड़नेवाले बेगूसराय नगर निगम के वार्ड नंबर 18 एवं 19 में कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न कराया गया. वार्ड नंबर 18 सिहमा स्थित मतदान केंद्र संख्या 111 एवं 112 लवहरचक मतदान केंद्र संख्या 113 पर दोनों प्रत्याशी समर्थकों के साथ भिड़ंत हो गयी.
जिइससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. मटिहानी थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम नेपहुंच कर मामले को शांत कराया. बाद में विवाद की सूचना मिलने पर जिला पदाधिकारी नौशाद युसूफ एवं आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी भी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.