Loading election data...

कन्हैया को जमानत मिलते ही पैतृक गांव बीहट में जश्न का माहौल

बेगूसराय/बरौनी: देशद्रोह के मामले में जेल में बंद जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को बुधवार की शाम दिल्ली हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गयी है. जमानत मिलते ही कन्हैया के बिहार स्थित पैतृक गांव बीहट में लोग खुशी से झूम उठे. लोगों ने इस खुशी मेंएकसाथ होली व दीपावली मनाया. कन्हैया को जमानत मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 8:25 PM

बेगूसराय/बरौनी: देशद्रोह के मामले में जेल में बंद जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को बुधवार की शाम दिल्ली हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गयी है. जमानत मिलते ही कन्हैया के बिहार स्थित पैतृक गांव बीहट में लोग खुशी से झूम उठे. लोगों ने इस खुशी मेंएकसाथ होली व दीपावली मनाया.

कन्हैया को जमानत मिलने के लिए तिथि तय होने को लेकर सुबह से ही बीहट समेत पूरे जिले के लोग टीवी से चिपके हुए थे. जमानत मिलेगी या नहीं, इसको लेकर पूरे दिन लोगों में चर्चाएं होती रहीं. शाम में जैसे ही कन्हैया को जमानत मिलने की खबर लोगों को मिली कि लोग खुशी से झूम उठे. कन्हैया के माता-पिता हमेशा यह कहते थे कि उनका बेटा निर्दोष है. मेरे बेटे के साथ पूरा देश है. इसलिए उसे न्याय अवश्य मिलेगी.

जमानतमिलनेके साथ ही बड़ी संख्या में लोग कन्हैया के घर पर पहुंच गये. जमानत के बाद कन्हैया के समर्थकों ने कहा कि यह लोकतंत्र की हुई जीत है. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कन्हैया के अस्वस्थ पिता जयशंकर सिंह ने कहा कि मेरा बेटा देशभक्त है. वहीं भाई प्रिंस कुमार ने अपने भाई को जमानत पर खुशी का इजहर करते हुए कहा कि मेरे भाई के खिलाफ साजिश की गयी थी. जो आज सामने आ गया है.

Next Article

Exit mobile version