कन्हैया पर ईनाम रखने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया की हत्या और जीभ काटने पर नगद ईनाम देने वाले दो नेताओं पर सीजेएम कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल किया गया है. कन्हैयाकुमार के दादा बालकृष्ण सिंह ने कन्हैया की सुरक्षा और देशद्रोही के आरोप के मद्देनजर अदालत का दरवाजा खटखटायाहुए आइपीसी कीविभिन्न […]
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया की हत्या और जीभ काटने पर नगद ईनाम देने वाले दो नेताओं पर सीजेएम कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल किया गया है. कन्हैयाकुमार के दादा बालकृष्ण सिंह ने कन्हैया की सुरक्षा और देशद्रोही के आरोप के मद्देनजर अदालत का दरवाजा खटखटायाहुए आइपीसी कीविभिन्न धाराओं के तहत परिवाद पत्र दाखिलकराया है. कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई बुधवार को होगी.
कन्हैया की हत्या पर ग्यारह लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा करने वाले बदांयू से भाजपा नेता कुलदीप वार्षणेय और कन्हैया की जीभ काटने पर ईनाम देने की घोषणा करने वाले पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष आदर्श शर्मा पर लोगों को उकसा कर जेएनयू छात्रनेता के अध्यक्ष की हत्या करवाने या अंग कटवाने की कोशिश का आरोप लगायागया है. इस मामले में कन्हैया के दादा बालकृष्ण सिंह ने परिवाद पत्र दाखिल किया है.