कन्हैया के दादा ने दर्ज कराया मुकदमा
बेगूसराय : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के दादा बालकृष्ण सिंह ने यूपी के बदायूं जिला भाजपा युवा मोरचा के अध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय और पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष आदर्श शर्मा के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है. बरौनी थाने के बीहट निवासी श्री सिंह ने आरोप लगाया है […]
बेगूसराय : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के दादा बालकृष्ण सिंह ने यूपी के बदायूं जिला भाजपा युवा मोरचा के अध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय और पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष आदर्श शर्मा के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है.
बरौनी थाने के बीहट निवासी श्री सिंह ने आरोप लगाया है कि कुलदीप ने मेरे पौत्र कन्हैया की जीभ काटने पर पांच लाख रुपये इनाम रखा है, जबकि आदर्श शर्मा ने कन्हैया की गोली मार कर हत्या करने पर पूर्वांचल सेना की तरफ से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की और इस बाबत पंफलेट बना कर लोगों के बीच बांटे.