अखिल भारतीय प्रतिरोध दिवस के मौके पर निकाला मार्च

मजदूरों को अपने अधिकारों की हिफाजत के लिए संघर्ष के मैदान में डटे रहना होग बेगूसराय (नगर) : अखिल भारतीय प्रतिरोध दिवस के उपलक्ष्य में पूंजीवादी हमले के खिलाफ बेगूसराय में श्रमिक जनता के द्वारा प्रतिरोध मार्च निकला गया. इस मौके पर मजदूर विरोधी व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद की गयी. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 5:12 AM

मजदूरों को अपने अधिकारों की हिफाजत के लिए संघर्ष के मैदान में डटे रहना होग

बेगूसराय (नगर) : अखिल भारतीय प्रतिरोध दिवस के उपलक्ष्य में पूंजीवादी हमले के खिलाफ बेगूसराय में श्रमिक जनता के द्वारा प्रतिरोध मार्च निकला गया. इस मौके पर मजदूर विरोधी व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद की गयी. उक्त मार्च शहर के स्टेशन चौक से निकल कर समाहरणालय चौक पर जाकर संपन्न हुआ. बाद में सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता सीटू नेता सुरेश प्रसाद सिंह ने की.

प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए एटक के राज्य अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि लगातार लंबी लड़ाई के बाद देश का मजदूर वर्ग जिन अधिकारों को हासिल किया, आज उस पर हमला किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संगठित-असंगठित मजदूरों को अपने अधिकारों की हिफाजत के लिए संघर्ष के मैदान में डटे रहना होगा. सभा को संबोधित करते हुए बीएसएसआर यूनियन के नेता आरएस राय ने कहा कि श्रमिकों को एकजुट संघर्ष कर दवा से लेकर सूई और हवाई जहाज तक को बेचने की साजिश की जा रही है. इस साजिश के खिलाफ जोरदार लड़ाई लड़नी होगी.

मौके पर सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी कानून और श्रम कानूनों पर हमला के लिए केंद्र और राज्य की डपोरशंखी सरकार जिम्मेवार है. हमें लगातार लड़ने की जरूरत है. सभा को सीटू और जल श्रमिक नेता रामबालक सहनी,बीएसएसआर यूनियन नेता पीके वर्मा, अजय कुमार, ललिता देवी, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, कमली महतो, प्रह्लाद सिंह, चुनचुन राय, विष्णुदेव सिंह, ज्ञानी तांती, तलत परवीन, चंद्रभूषण सिंह समेत बड़ी संख्या में विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version