Bihar : नौका पलटने से 6 बच्चों की मौत, कई लापता
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना अंतर्गत कुम्हार सांग गांव के करीब एक तराई इलाके में नौकायान कर रहे 13 बच्चों में से पांच की डूबने से मौत हो गयी जबकि पांच अन्य लापता हैं तथा तीन अन्य ने तैरकर जान बचायी. गढ़पुरा के थाना अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि […]
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना अंतर्गत कुम्हार सांग गांव के करीब एक तराई इलाके में नौकायान कर रहे 13 बच्चों में से पांच की डूबने से मौत हो गयी जबकि पांच अन्य लापता हैं तथा तीन अन्य ने तैरकर जान बचायी. गढ़पुरा के थाना अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि कुम्हार सांग गांव के के सिगरैला चौड में आज दोपहर एक नाव के पलट जाने से उसपर सवार पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। सभी शवों को पानी से बाहर निकाला जा चुका है.
उन्होंने बताया कि उक्त नौका के अचानक पलटने से हुए इस हादसे में नौका पर सवार तीन बच्चे तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, जबकि पांच अन्य लापता बच्चों की तलाश जारी है. सिंह ने बताया कि जिन पांच बच्चों का शव निकाला जा सका है उनमें टुनटुन राय की पुत्री रुपम कुमारी :08:, खकन महतो के पुत्र अभिषेक कुमार :10: एवं उनकी पुत्री झितनी कुमारी :12:, लखन महतो की पुत्री छोटकी कुमारी :08: एवं टिंकू महतो का पुत्र सचिन कुमार :10: शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि उक्त नौका पर सवार सभी बच्चे कुम्हार सांग गांव के निवासी हैं. इस हादसे में लापता पांच अन्य बच्चों की तलाश की जा रही है.