नीतीश ने इंजीनियरिंग कॉलेज की रखी नींव, कहा
बेगूसराय/गढ़पुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अपने कर्म की बदौलत डॉ श्रीकृष्ण सिंह ने बिहार से लेकर हिंदुस्तान तक अपनी ख्याति प्राप्त की. उनके नेतृत्व में बिहार की दिशा व दशा दोनों बदल गये थे, लेकिन उनके नहीं रहने के बाद बिहार के विकास में गिरावट आयी. इस गिरावट को दूर कर पुन: बिहार को अपनी गौरवशाली परंपरा के अनुकूल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
इसमें जरू रत है- आपसी भाईचारा व एकजुटता के साथ बिहार की इस मुहिम को तेज करने की. वह रविवार को बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड स्थित राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की कर्मभूमि पर एक साथ लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ की परियोजनाओं का मंच से बटन दबा कर शिलान्यास करते के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि श्रीबाबू के नमक सत्याग्रह स्थल के स्मारक और परिसर के विकास के लिए दो करोड़, 38 लाख की परियोजना तैयार की गयी है. इसके तहत बिहार केसरी की इस भूमि को दर्शनीय व पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. अभी तो यह शुरुआत है. गढ़पुरा के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों का विकास होना अभी बाकी है.
उन्होंने कहा कि बेगूसराय में इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग शुरू से होती रही है. इसी के तहत आज 85 करोड़, 49 लाख की लागत से इंजीनियरिंग कॉलेज का भी शिलान्यास किया गया. गढ़पुरा में 30 शय्यावाले अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हमारी सरकार शिक्षा पर विशेष नजर रख रही है. लड़कियों की संख्या स्कूल में अधिक हो, इसके लिए हमने साइकिल व पोशाक राशि का वितरण शुरू किया.
इसी का नतीजा है कि आज स्कूलों में छात्रओं की संख्या काफी बढ़ गयी है. सभी पंचायतों में 10+2 स्कूल खोले जायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि नयी पीढ़ी के सामने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने की चुनौती है. समाज में प्रेम व सद्भाव रहेगा, तो बिहार को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेलीपैड से सीधे डॉ श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर कड़ी सुरक्षा के बीच वह 10+2 राजकीयकृत उच्च विद्यालय, गढ़पुरा लाया गया.
उन्होंने एक साथ सभी परियोजनाओं का बटन दबा कर शिलान्यास किया. सभा को मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि बेगूसराय में इंजीनियरिंग कॉलेज का मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया जा रहा है, यह मेरे लिये गौरव का विषय है.
सभा को बेगूसराय के सांसद डॉ मोनाजिर हसन, नवादा के सांसद डॉ भोला सिंह, विधायक मंजू वर्मा, रामानंद राम, विधान पार्षद डॉ विनोद चौधरी, रू दल राय समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. अतिथियों का स्वागत डीएम मनोज कुमार और धन्यवाद ज्ञापन एसपी हरप्रीत कौर ने किया. समारोह का संचालन सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र ने किया.