सफलता . छापेमारी से मची अफरा-तफरी

पुलिस ने शराब की कई भट्ठियों को किया ध्वस्त एक अप्रैल से शराब बंदी को लेकर इन दिनों जिले में पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस छापेमारी अभियान में पुलिस को सफलता भी मिल रही है. नतीजा है कि शराब के कारोबार में लगे लोगों के बीच दहशत का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 4:26 AM

पुलिस ने शराब की कई भट्ठियों को किया ध्वस्त

एक अप्रैल से शराब बंदी को लेकर इन दिनों जिले में पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस छापेमारी अभियान में पुलिस को सफलता भी मिल रही है. नतीजा है कि शराब के कारोबार में लगे लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. इसी कड़ी में छौड़ाही पुलिस ने शराब बनानेवाली भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है.
खोदाबंदपुर : खोदाबंदपुर पुलिस को शराब की भट्ठी के बारे में गुप्त सूचना मिली. पुलिस को पता चला कि इस भट्ठी से भारी मात्रा में शराब का निर्माण कर जगह-जगह बेची जा रही है. इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए ओपी अध्यक्ष सर्वजीत कुमार पुलिस बल के साथ चल रही शराब भट्ठी पर पहुंच कर उसे ध्वस्त किया.
इस मौके पर ओपी अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि पुलिस निरीक्षक अमरनाथ झा के नेतृत्व में खोदाबंदपुर थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप, सहायक अवर निरीक्षक नारायण ठाकुर ने बरैपुरा गांव स्थित बहियार में बनायी जा रही देशी शराब की चार भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है. घटना स्थल के पास से दो हजार अर्धनिर्मित शराब को जमीन के अंदर दफन किया गया. इस दौरान शराब बनानेवाले बरतनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. अवैध रूप से शराब बनानेवालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया समाचार लिखे जाने तक चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version