शादी की नीयत से छात्रा का अपहरण

भगवानपुर : तेयाय ओपी क्षेत्र के बनबारीपुर गांव से इंटर की छात्रा का अपहरण शादी की नीयत से कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में छात्रा के पिता मल्हीपुर निवासी ने थाने में कांड संख्या 54/16 दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया गया कि मेरी पुत्री बनबारीपुर बाजार सामान खरीदने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 3:56 AM

भगवानपुर : तेयाय ओपी क्षेत्र के बनबारीपुर गांव से इंटर की छात्रा का अपहरण शादी की नीयत से कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में छात्रा के पिता मल्हीपुर निवासी ने थाने में कांड संख्या 54/16 दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया गया कि मेरी पुत्री बनबारीपुर बाजार सामान खरीदने गयी थी. जहां से दो लोगों ने शादी की नीयत से अपहरण कर लिया थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा ने प्राथमिकी दर्ज मामले की छानबीन में जुट गयी है.