बेगूसराय मे ट्रैक्टरचालक को मारी गाेली, गयी जान
बरौनी : तेघड़ा थाने की रातगांव पंचायत के बिसोआ हरिहरपुर गांव में बाया नदी के किनारे बुधवार को अपराधियों ने 40 वर्षीय ट्रैक्टरचालक की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद सभी अपराधी पिस्तौल लहराते हुए बाया नदी के किनारे मकई खेत की ओर भाग गये. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के […]
बरौनी : तेघड़ा थाने की रातगांव पंचायत के बिसोआ हरिहरपुर गांव में बाया नदी के किनारे बुधवार को अपराधियों ने 40 वर्षीय ट्रैक्टरचालक की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद सभी अपराधी पिस्तौल लहराते हुए बाया नदी के किनारे मकई खेत की ओर भाग गये. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. तेघड़ा के
डीएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान रातगांव पंचायत के जयंती ग्राम निवासी अर्जुन पासवान के पुत्र रामानंद पासवान के रूप में किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से थ्री फिफ्टीन कारतूस का एक खोखा, काला गमछा और एक जोड़ी चप्पल बरामद की है.