बिहार : बेगूसराय में एंबुलेंस-ट्रक की टक्कर, 5 की मौत, 2 घायल

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में बलिया स्टेशन चौक के पास आज सुबह एंबुलेंस व ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को बेगूसराय के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है.बादमेंदोनोंकोबेहतरइलाजके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 10:37 AM

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में बलिया स्टेशन चौक के पास आज सुबह एंबुलेंस व ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को बेगूसराय के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है.बादमेंदोनोंकोबेहतरइलाजके लिए पीएमसीएच रेफरकरदिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना में घायल एक मरीज को आज सुबह परिजन एंबुलेंस से पटना ले रहे थे. रास्ते में बलिया स्टेशन चौके के नजदीक एनएच- 31 पर अचानक ट्रक का एक्सल टूट गया.जिसकेबाद अनियंत्रित होकर ट्रक एंबुलेंस पर पलट गया. जिसमें एंबुलेंस में सवार मरीज समेत चार अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि अस्पताल ले जाने के क्रम में एक अन्य मरीज की मौत हो गयी.

हादसे में दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये. जिनको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. हालांकि बाद में डॉक्टरोंद्वारा दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया. पुलिस इस मामले में छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version