मुंगेर रेल पुल पर शीघ्र होगा परिचालन

फिटनेस की जांच करने पहुंचे रेल अधिकारी साहेबपुरकमाल : मुंगेर रेल पुल के उद्घाटन के बाद गाडि़यों के परिचालन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी के तहत रेलवे के आला अधिकारी रेल लाइन पर गाडि़यों के परिचालन के लिए फिटनेस की जांच के लिए रेल पर पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने घंटो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 7:41 AM
फिटनेस की जांच करने पहुंचे रेल अधिकारी
साहेबपुरकमाल : मुंगेर रेल पुल के उद्घाटन के बाद गाडि़यों के परिचालन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी के तहत रेलवे के आला अधिकारी रेल लाइन पर गाडि़यों के परिचालन के लिए फिटनेस की जांच के लिए रेल पर पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने घंटो विमर्श कर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. मुख्य रेल संरक्षण आयुक्त पीके आचार्य ने शुक्रवार को मुंगेर गंगा नदी पर नवनिर्मित रेल सह सड़क पुल के फिटनेस संबंधी विभिन्न पहलुओं की जांच शुरू की.
दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत सीआरसी ने प्रथम दिन दक्षिणी भाग जमरलपुर से निरीक्षण कार्य प्रारंभ किया और पुल के उत्तरी छोर तक रेल एलायमेंट तथा पुल की तकनीकी जांच सूक्ष्मता से की. इस क्रम में उन्होंने पुल के उतरी गाइड बांध में जगह-जगह रेन कटर के कारण बने खंडहर को दुरुस्त कर बांध पर पक्की सड़क बनवाने पर बल दिया. सीआरएस ने मल्हीपुर वर्कशॉप के समीप गाइड बांध पर टेंट में बने अस्थायी कार्यालय में बैठक कर विभिन्न दस्तावेजों का भी अवलोकन किया और उपस्थित रेल अधिकारियों, इंजीनियरों ने पूछा.
दस्तावेज का ब्रिफिंग कर सीआरएस को रेल पुल संबंधी विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. मौके पर उपस्थित एक रेल अधिकारी ने बताया कि सीआरसी द्वारा फिटनेश रिपोर्ट एवं प्रमाण पत्र दिये जाने के बाद ही रेलवे द्वारा पुल पर यात्री या मालगाड़ी ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जायेगा. इसलिए मुख्य संरक्षा आयुक्त के साथ मंडल रेल कार्यालय तथा जोन कार्यालय से तकनीक अधिकारी, इंजीनियर एवं अधिकारियों की टीम के साथ पुल का गहन जांच शुरू किया गया है.
जांच के दौरान पाये जाने वाली कमी, कमजोरी एवं अन्य जानकारी के अवलोकन उपरांत अगर पुल तथा रेल एलायमेंट नागरिक सुरक्षा की दृष्टिकोण से दुरुस्त पाया जायेगा. तभी सीआरएस प्रमाण पत्र जारी करेगा. इसलिए यह जांच रेलवे के लिए अतिमहत्वपूर्ण है. ऐसे यह सभी प्रक्रिया अगर मार्च के अंत तक भी पूरी हो जाती है, तब रेलवे पहली अप्रैल से पुल पर नयी डीएमयू ट्रेन का विधिवत् संचालन शुरू कर सकती है.

Next Article

Exit mobile version