तानाशाही रवैया अपनाने का लगाया आरोप

कुलपति का फूंका पुतला बेगूसराय (नगर) : विभिन्न मांगों को लेकर छात्र समागम के कार्यकर्ताओं के द्वारा मिथिला विश्व विद्यालय के कुलपति का पुतला दहन एसबीएसएस कॉलेज के गेट पर किया गया. इसका नेतृत्व छात्र समागम के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने किया. श्री राणा ने कहा कि कुलपति के तानाशाही रवैये के कारण छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2016 5:47 AM

कुलपति का फूंका पुतला

बेगूसराय (नगर) : विभिन्न मांगों को लेकर छात्र समागम के कार्यकर्ताओं के द्वारा मिथिला विश्व विद्यालय के कुलपति का पुतला दहन एसबीएसएस कॉलेज के गेट पर किया गया. इसका नेतृत्व छात्र समागम के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने किया. श्री राणा ने कहा कि कुलपति के तानाशाही रवैये के कारण छात्र त्रस्त हैं. ऐसा रवैया रहा तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बीए, बीएससी,
बी कॉम में लगभग चार हजार परीक्षार्थी का रिजल्ट पेडिंग हो गया है. कुलपति की कार्यशैली कभी भी छात्र हित में नहीं दिखा . कुलपति के द्वारा हमेशा से छात्र नेताओं को फंसाये जाने की साजिश की जा रही है. उन पर झूठा मुकदमा दायर किया जा रहा है. इस अवसर पर नगर समागम के नगर अध्यक्ष प्रतोष कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार, नीरज कुमार, सनोज कुमार, मंगल कुमार, नीरज कुमार, मनमोहन कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version