वारदात. घटनास्थल से पुलिस ने कारतूस व खोखा को किया बरामद

चमथा दियारा क्षेत्र में गोलीबारी पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले में आपराधिक घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रहा है. दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना हो या फिर छिनतई, राहजनी से लेकर लूट व हत्या की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है. नतीजा है कि आमलोगों में हमेशा दहशत का माहौल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 4:53 AM

चमथा दियारा क्षेत्र में गोलीबारी

पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले में आपराधिक घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रहा है. दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना हो या फिर छिनतई, राहजनी से लेकर लूट व हत्या की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है. नतीजा है कि आमलोगों में हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है. घटना के बाद अपराधी पुलिस को धता बताते हुए भागने में भी सफल हो जाते हैं. जब तक अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान नहीं चलाया जायेगा, तब तक अपराधियों के हौसले पस्त नहीं हो पायेंगे.
लोगों में दहशत
बछवाड़ा : छवाड़ा थाना क्षेत्र की चमथा पंचायत स्थित रजौली गांव में शनिवार की देर रात अपराधियों के द्वारा तमाम कानून व्यवस्था को धता बताते हुए दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि बेखौफ अपराधियों ने इस तरह से फायरिंग कर दी कि गोलियों की आवाज सुन कर लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. काफी देर के बाद जब लोग घर से बाहर निकले तो इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दिया.
इसके बाद बछवाड़ा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एएसआइ राजीव कुमार व एसआइ शशिशंकर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पूरी स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान पुलिस ने गहन छापेमारी अभियान भी चलाया गया, जिसमें पुलिस ने घटनास्थल पर से एक देशी पिस्तौल, 10 कारतूस व सात खोखा बरामद किया. बताया जाता है कि अपराधियों का गिरोह दनादन फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद रात्रि में अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकला.
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि इस घटना में थाना कांड संख्या 39/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपराधी प्रमोद राय को नामजद किया गया है. पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इधर अपराधियों के द्वारा कई राउंड फायरिंग की घटना के बाद अब भी लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version