रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ व्यक्ति का शव

इलाके में सनसनी, पुलिस ने की मामले की जांच गढ़पुरा : समस्तीपुर- खगड़िया रेलखंड के डॉ श्रीकृष्ण सिंह नगर स्टेशन गढ़पुरा के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ का शव सोमवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया है. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इलाके में सनसनी फैली हुई है. प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 12:29 AM

इलाके में सनसनी, पुलिस ने की मामले की जांच

गढ़पुरा : समस्तीपुर- खगड़िया रेलखंड के डॉ श्रीकृष्ण सिंह नगर स्टेशन गढ़पुरा के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ का शव सोमवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया है. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इलाके में सनसनी फैली हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन के उतरी आउटर सिगनल के 34/2 किलोमीटर पोल के समीप शव को देखा गया. मृतक के हाथ में गोदना में पप्पू शर्मा-वीणा देवा अंकित है.
शव की पहचान समाचार प्रेषण तक नहीं हुई थी़ स्थानीय लोगों के शव होने की सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी गयी, जिसके बाद विभागीय सूचना पाकर हसनपुर रोड आरपीएफ थाने के ओसी नागेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया और जांच- पड़ताल कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया. वहीं घटनास्थल की बगल में एक साइकिल व उस पर कचिया-हसुआ व एक चादर एवं शर्ट बरामद किया गया है.
स्टेशन अधीक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने घटना की पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version