सदर अस्पताल में विश्व यक्ष्मा दिवस पर कार्यक्रम

लोगों ने टीबी हारेगा, देश जीतेगा के नारे लगाये बेगूसराय (नगर) : सदर अस्पताल में विश्व यक्ष्मा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया जाता है लेकिन होली को लेकर यह कार्यक्रम दो दिन पूर्व ही आयोजित किया गया. इस मौके पर उपस्थित मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों को टीबी रोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 12:32 AM

लोगों ने टीबी हारेगा, देश जीतेगा के नारे लगाये

बेगूसराय (नगर) : सदर अस्पताल में विश्व यक्ष्मा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया जाता है लेकिन होली को लेकर यह कार्यक्रम दो दिन पूर्व ही आयोजित किया गया. इस मौके पर उपस्थित मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों को टीबी रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर उपस्थित लोगों ने टीबी हारेगा, देश जीतेगा का संकल्प लिया. इससे पूर्व यक्ष्मा कर्मचारी,
एएनएम तथा आशा ने विश्व यक्ष्मा दिवस पर प्रभातफेरी कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को इस संबंध में जागरूक किया. जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अशेष कुमार द्वारा सीबी-एनएएटी मशीन की उपयोगिता को टीबी के नये डायग्नोस्टिक एल्गोरिज्म की जानकारी दी गयी.
एक अप्रैल से टीबी के इलाज के नये डेली रेजिमेंट के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ हरिनारायण सिंह तथा एसीएमओ डॉ वीरेश्वर प्रसाद टीबी के मरीजों के इलाज में आरएनटीसीपी के कार्यकलापों का सरकार का सराहनीय कदम बताया. इस मौके पर डॉ केएम सिंह, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, डॉ गोपाल मिश्रा, डॉ अखिलेश कुमार, अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद कुमार शर्मा समेत अन्य लोगों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version