बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

पूरे गांव में पसरा मातमी सन्नाटा परिजनों में मचा कोहराम घटना की सूचना पर बलिया एसडीओ, थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों का शव नदी से निकाला गया बाहर . साहेबपुरकमाल : विष्णुपुर आहोक गांव से दक्षिण बूढ़ी गंडक नदी में डूब जाने से एक ही गांव के दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 5:33 AM

पूरे गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

परिजनों में मचा कोहराम

घटना की सूचना पर बलिया एसडीओ, थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे

काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों का शव नदी से निकाला गया बाहर .

साहेबपुरकमाल : विष्णुपुर आहोक गांव से दक्षिण बूढ़ी गंडक नदी में डूब जाने से एक ही गांव के दो युवकों की मौत हो गयी. होली के अवसर पर इस तरह की मार्मिक घटना को लेकर विष्णुपुर आहोक गांववासी सकते में आ गये और पूरा गांव शोक में डूब गया. जिस कारण होली की खुशी मातम में बदल गयी. गोविंदपुर गांव में मछुआरों के अथक प्रयास से दोनों युवक का शव बरामद किया गया.

होली के दिन विष्णुपुर आहोक गांव में चार-पांच युवक एक साथ गंडक नदी में स्नान करने गया था. जिसमें संजीव सिंह का 18 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार, विजेंद्र सिंह का 20 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार उर्फ फटुस कुमार, सुबोध झा का पुत्र राकेश झा एवं धीरज कुमार शामिल था. बताया जाता है कि सभी नदी तैर कर उस पार गये, फिर तैर कर वापस आ रहे थे. तभी संजीव सिंह का पुत्र विशाल कुमार बीच नदी में जल समाधि लेने लगा. जिसे बचाने की कोशिश में छोटू कुमार भी डूबने लगा.

दोनों को डूबते देख अन्य साथी भी घबरा गये. किसी तरह धीरज और राकेश किनारा पहुंच गया. वहीं विशाल कुमार के साथ छोटू कुमार भी डूब गया. जैसे यह सूचना पीडि़त परिवारों तक पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया. लोग घटना स्थल की ओर चीत्कार मार कर दौड़ पड़े.

इधर घटना की सूचना पाते ही बलिया एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी, थानाध्यक्ष रंजीत रंजन, अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर घटना स्थल पर पहुंच गये. काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव को नदी से बाहर निकाला गया. दोनों शव का खगडि़या में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version