हादसे में दो की गयी जान, कई घायल
बीहट : रिफाइनरी सहायक थाना अंतर्गत बुधवार की शाम इक्को वैन व स्कार्पियो के बीच हुई टक्कर में दो की मौत व चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार इक्को वैन हजारीबाग से मुजफ्फरपुर के लिए एवं जीरोमाइल से बेगूसराय की ओर से आ रही स्कार्पियो में आमने-सामने की टक्कर […]
बीहट : रिफाइनरी सहायक थाना अंतर्गत बुधवार की शाम इक्को वैन व स्कार्पियो के बीच हुई टक्कर में दो की मौत व चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार इक्को वैन हजारीबाग से मुजफ्फरपुर के लिए एवं जीरोमाइल से बेगूसराय की ओर से आ रही स्कार्पियो में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना एनएच 28 पर शंकर स्थान मोसादपुर के पास घटी. घटना में इक्को वैन में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल लोगों को निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. जिसमें दो व्यक्ति की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी.
जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार दल-बल के साथ पहुंचकर क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. वहीं स्कार्पियो का चालक भाग खड़ा हुआ. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में तीन वर्षीय किशोर ऋषभ एवं 30 वर्षीय जियाउलहक की मौत हो गयी. ये दोनों मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. घायलों में रणवीर नंदन झा, विजय कुमार, मुन्नी देवी, रश्मि झा आदि शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.