कई देशों के पहुंचे कलाकार नाट्य महोत्सव की तैयारी पूरी

बेगूसराय (नगर) : शहर के दिनकर भवन में 27 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलनेवाले आशीर्वाद अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. समारोह स्थल दिनकर भवन को जहां महोत्सव के लिए दुल्हन की तरह सजा दिया गया है, वहीं शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तोरणद्वार व पोस्टर बैनरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 6:36 AM

बेगूसराय (नगर) : शहर के दिनकर भवन में 27 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलनेवाले आशीर्वाद अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. समारोह स्थल दिनकर भवन को जहां महोत्सव के लिए दुल्हन की तरह सजा दिया गया है, वहीं शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तोरणद्वार व पोस्टर बैनरों से पाट दिया गया है. अगले एक सप्ताह तक बेगूसराय के लिए यह गौरव का क्षण होगा, जहां कई देश के कलाकर राष्ट्रकवि दिनकर की धरती दिनकर भवन में अलग-अलग नाटकों का मंचन करेंगे.

27 मार्च को इस महोत्सव का उद्घाटन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नयी दिल्ली के अध्यक्ष रतन थियम करेंगे. इस महोत्सव की अध्यक्षता बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह एवं स्वागत अध्यक्ष बेगूसराय नगर की विधायक अमित भूषण उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन समारोह में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की राष्ट्रीय कला दीर्घा समिति के अध्यक्ष प्रो श्याम शर्मा, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नयी दिल्ली के सुरेश भारद्वाज, बेगूसराय के जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ एवं आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार उपस्थित रहेंगे.
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बेगूसराय नगर निगम के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद रजनीश कुमार, नाटककार ऋषिकेश सुलभ, नाट्य विद्यालय भोपाल के संजय उपाध्याय, वरिष्ठ रंग निर्देशक परवेज अख्तर, एसआरएफटीआइ के पूर्व डीन नीलोत्पल मजूमदार उपस्थित रहेंगे.