भाई ने भाई को मार दी गोली
चिंताजनक अवस्था में घायल को इलाज के लिए लाया गया बेगूसराय परिजनों ने आरोपित भाई की जम कर की धुनाई साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के खरहट गांव में रविवार को दोपहर में दो भाइयों के बीच आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी. गोलीबारी की घटना के बाद घटनास्थल पर […]
चिंताजनक अवस्था में घायल को इलाज के लिए लाया गया बेगूसराय
परिजनों ने आरोपित भाई की जम कर की धुनाई
साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के खरहट गांव में रविवार को दोपहर में दो भाइयों के बीच आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी. गोलीबारी की घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. गोलीबारी की घटना के बाद परिवार के कुछ लोगों ने अन्य ग्रामीणों के सहयोग से घायल को पीएचसी लाया. जहां अस्पताल के चिकित्सक ने स्थिति को गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया. इधर गोली मारनेवाले भाई को परिवार के लोगों ने ग्रामीणों के सहयोग से जम कर धुनाई कर दी, जिससे वह भी घायल हो गया है.
मौके पर पहुंचे एएसआइ नरेंद्र मिश्र ने गोली चलानेवाले आरोपित भाई को आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया. बाद में इलाज के लिए उसे भी पीएचसी लाया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खरहट निवासी स्व जगेश्वर साह के पुत्र महेश्वर साह और शंभु साह के बीच पुराने विवाद के कारण झड़प हो गयी. आक्रोश में आकर बड़े भाई महेश्वर साह ने अपने छोटे भाई शंभु साह को अपने ही लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार दी,
जिसमें 45 वर्षीय शंभु साह जमीन पर गिर गया. गोली की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. बड़ी संख्या में आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. मौके पर ही गोली चलानेवाले आरोपित भाई को लोगों ने पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि महेश्वर साह भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाने में सैप जवान के पद पर कार्यरत है. दोनों भाइयों के बीच चल रहे पुराने विवाद को सुलझाने को लेकर दो दिन पूर्व ही वह घर आया था. सैप जवान सपरिवार आरा में ही रहता है. इसलिए वह अकेला ही आया था. भाई द्वारा भाई को गोली मारने की घटना पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा.