ट्रेन के पैंट्रीकार के प्रबंधक को ढाई हजार रुपये का जुर्माना

गढ़हारा : 12519 लोकमान्य तिलक कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को जैसे ही सिमरिया पहुंची कि ट्रेन स्थित पैंट्रीकार डिब्बे से कार्यरत कर्मचारी द्वारा कचरा व गंदी वस्तु का सिमरिया स्टेशन के पास फेंक दिया. मौके पर बरौनी क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाषचंद्र की नजर पड़ी, तो पैंट्रीकार मैनेजर को ढाई हजार जुर्माना किया. इस संबंध में क्षेत्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 3:55 AM

गढ़हारा : 12519 लोकमान्य तिलक कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को जैसे ही सिमरिया पहुंची कि ट्रेन स्थित पैंट्रीकार डिब्बे से कार्यरत कर्मचारी द्वारा कचरा व गंदी वस्तु का सिमरिया स्टेशन के पास फेंक दिया. मौके पर बरौनी क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाषचंद्र की नजर पड़ी, तो पैंट्रीकार मैनेजर को ढाई हजार जुर्माना किया. इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि भारतीय रेल सहित पूरे देश में स्वच्छता अभियान का विरोध कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जुर्माने की अनुशंसा मंडल रेल प्रबंधक, सोनपुर से की गयी है.

Next Article

Exit mobile version