उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू कर केंद्र ने की लोकतंत्र की हत्या : अजित
राष्ट्रपति शासन लगाने के विरोध में युवा कांग्रेस ने जलाया पीएम मोदी का पुतलाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब […]
राष्ट्रपति शासन लगाने के विरोध में युवा कांग्रेस ने जलाया पीएम मोदी का पुतला
बीहट (नगर) : उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू कर केंद्र ने लोकतंत्र की हत्या की है. केंद्र सरकार का असली चेहरा देश की जनता के सामने आ चुका है. उक्त बातें जीरोमाइल दिनकर चौक पर उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने के दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजित कुमार सिंह ने कहीं.
श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार धनबल और बाहुबल का दुरुपयोग कर मोदी की सरकार इससे पूर्व भी अरुणाचल प्रदेश में सरकार को गिराया था. श्री सिंह ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन चलायेगी. इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतला के साथ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के विरोध में जम कर आवाज बुलंद की. बाद में दिनकर चौराहा पर पीएम मोदी के पुतले को आग के हवाले किया.
इस मौके पर कांग्रेस नेता गोपाल कुमार, रोशन कुमार, बमबम कुमार, अर्जुन सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मोहित कुमार समेत बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे. ज्ञात हो कि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष के निर्देश पर राज्य के विभिन्न जिलों में युवा कांग्रेस के द्वारा केंद्र सरकार के विरोध में पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.