नाले का टूटा ढक्कन बना जानलेवा

रेलकर्मियों, राहगीरों व वाहनचालकों को हो रही परेशानी गढ़हारा : पूर्व मध्य रेलवे के न्यू रेलवे कॉलोनी, गढ़हारा बौध मंदिर स्थित विभिन्न लिंक पथ को जोड़नेवाली सड़क के बीच नाले का ढक्कन टूटी-फूटी अवस्था में होने के कारण रेलकर्मियों, राहगीरों व वाहनचालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. टूटे हुए नाले का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 6:35 AM

रेलकर्मियों, राहगीरों व वाहनचालकों को हो रही परेशानी

गढ़हारा : पूर्व मध्य रेलवे के न्यू रेलवे कॉलोनी, गढ़हारा बौध मंदिर स्थित विभिन्न लिंक पथ को जोड़नेवाली सड़क के बीच नाले का ढक्कन टूटी-फूटी अवस्था में होने के कारण रेलकर्मियों, राहगीरों व वाहनचालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. टूटे हुए नाले का ढक्कन जानलेवा बना है. इसको लेकर दर्जनों रेलकर्मी, मोटरसाइकिल चालक व छात्र-छात्राएं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. साथ ही रेलवे मार्केट, गढ़हारा की ओर से जानेवाले महत्वपूर्ण सड़क मार्ग के बीच नाले का ढक्कन टूटा हुआ है.
विदित हो कि रेलकर्मियों के परिजनों का मुख्य मार्ग है, जो केंद्रीय विद्यालय, एपीएसएम कॉलेज, बरौनी सहित स्थानीय बाजार जाने का मुख्य मार्ग है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि रेलवे कॉलोनी, गढ़हारा में करीब दो माह पूर्व डीआरएम के निर्देश पर सड़क सह नाले का ढक्कन बनाया गया है. घटिया निर्माण को लेकर रेलकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं लोगों ने आरोप लगाया कि घटिया निर्माण के कारण ही लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने मांग की कि अविलंब महत्वपूर्ण लिंक पथ के बीच नाले का निर्माण किया गया है. उसके ऊपर गुणवत्तापूर्ण ढक्कन लगाया जाये. वहीं रेलकर्मियों ने डीआरएम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन दिनों रेलवे कॉलोनी, गढ़हारा में साफ-सफाई व अन्य कार्य की प्रशंसा करते थक नहीं रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version