महोत्सव. देशी-िवदेशी कलाकारों से गुलजार रहा िदनकर भवन
पैच्ड नाटक देखने उमड़ी भीड़ दिनकर भवन का प्रांगण इन दिनों विदेशी रंगकर्मियों से गुलजार है. कई देशों से पहुंचे इन कलाकारों की अलग-अलग प्रस्तुतियां देखने के लिए प्रतिदिन दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. बेगूसराय ही नहीं वरन सूबे बिहार में अंर्तराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव पहली बार आयोजित किया जा रहा है. जिससे दिनकर की […]
पैच्ड नाटक देखने उमड़ी भीड़
दिनकर भवन का प्रांगण इन दिनों विदेशी रंगकर्मियों से गुलजार है. कई देशों से पहुंचे इन कलाकारों की अलग-अलग प्रस्तुतियां देखने के लिए प्रतिदिन दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. बेगूसराय ही नहीं वरन सूबे बिहार में अंर्तराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव पहली बार आयोजित किया जा रहा है. जिससे दिनकर की धरती बेगूसराय एक बार फिर इन कलाकारों के आगमन से गौरवान्वित हुई है.
बेगूसराय(नगर) : आशीर्वाद अंर्तराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के चौथे दिन थिएटारों गुइनडेगेन फिलीपींस की प्रस्तुति पैच्ड फेलीमॉन ब्लैंको के निर्देशन में कलाकारों के द्वारा मंचन किया गया. निर्देशक फेलीमॉन द्वारा लिखित नाटक दो प्रेमी जोड़ों की कहानी है. आज की वर्त्तमान युवा पीढ़ी प्रेम को कैसे देखता है, जीवन के विषय में क्या सोचता है. नाटक के कथानक के अनुसार चारों युवा अपने चारों तरफ ऐसी काल्पनिक दुनिया का निर्माण करते हैं, जहां प्यार के अलावा कुछ न हो.
लेकिन जब यथार्थ से उनका सामना होता है तो बहुत ही भयावह और तनावपूर्ण होता है. चारों प्यार के कारण उपजे तनाव को दूर करने लिए नशा करते हैं लेकिन जीवन की उलझनें बढ़ती ही जाती है. इन्हीं मानवीय संवेदनाओं को नाटक पैच्ड दरशाता है. सभी कलाकारों ने संगीत के माध्यम से तारतम्य रखते हुए अपने अभिनय व भाव से दर्शकों को भाव -विभोर कर दिया. फरेन लिंग्ने, माइकल एंग्लो एवं डेजी का अभिनय ,भाव, एक्शन लोगों को काफी प्रभावित किया.
लेखन व निर्देशन फेलीमॉन ब्लैकें, सहायक निर्देशन रेड नुडजेंट ने की. नाटक के सहज अभिनय ने भाषा को संकट नहीं बनने दिया. इस नाटक का उद्घाटन पूर्व विधायक विनोद नारायण झा, जनकवि दीनानाथ सुमित्र, युवा नाटय निर्देशक मृत्युंजय प्रभाकर ने दीप जला कर की. अतिथियों का स्वागत ललन प्रसाद सिह एवं मंच संचालन अमित रोशन ने किया. इस मौके पर परवेंद्र कुमार ने कलाकारों को प्रतीक चिह्न एवं बीआरके राजू ने कलाकारों को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया.