आग लगने से 200 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख
नीमाचांदपुरा : थाना क्षेत्र के कुसमहौत स्थित बहियार में शुक्रवार को आग लगने से करीब दो सौ बीघे में लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी. बताया जाता है कि थ्रेसर की चिनगारी से आग लगी है. इस अगलगी की घटना में डॉ केके सिंह के 25 बीघे, रामकुमार सिंह के 20 बीघे से […]
नीमाचांदपुरा : थाना क्षेत्र के कुसमहौत स्थित बहियार में शुक्रवार को आग लगने से करीब दो सौ बीघे में लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी. बताया जाता है कि थ्रेसर की चिनगारी से आग लगी है.
इस अगलगी की घटना में डॉ केके सिंह के 25 बीघे, रामकुमार सिंह के 20 बीघे से अधिक सहित इलाके के विभिन्न गांवों के दर्जनों किसानों के खेतों में लगी गेंहू की तैयार हो चुकी फसल जलकर राख हो गयी. खेतों में जली फसल देखकर सभी अपनी किस्मत को कोस रहे थे, कह रहे थे फसल तैयार थी लेकिन काटने का समय आया तो अग्निदेव ने चंद मिनटों में सबकुछ छीन लिया.
वहीं प्रभावित किसानों ने बताया कि आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. परंतु काफी लेट दमकल पहुंचने से आग ने सैकड़ों के बीघे जमीन को अपने आगोश में ले ली. जैसे-जैसे लोगों को इसकी जानकारी मिलती रही, वैसे लोग घटना स्थल पर पहुंचते रहे.
ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि जब सबकुछ राख हो गया, तक दमकल गाड़ी पहुंची. इधर सूचना पाकर सांसद प्रतिनिधि सह निवर्तमान जिला पार्षद अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहेब ने घटना स्थल का जायजा लिया.
उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों को सांसद डॉ भोला सिंह के माध्यम से हर संभव सहायता प्रदान करायी जायेगी. दूसरी ओर नीमा के दीपक मंडल, रामजतन पासवान, अजय टाइगर सहित अन्य लोगों ने क्षेत्र में हो रही अगलगी को देखते हुए जनहित में कम से कम एक दमकल की व्यवस्था नीमाचांदपुरा थाने में करने की मांग प्रशासन से की है.