13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रस्तािवत जमालपुर -बेगूसराय डेमू ट्रेन का परिचालन तिलरथ से कराने की तैयारी

डेमू ट्रेन ितलरथ से चलाने की तैयारी मुंगेर रेल पुल चालू हो जाने के बाद भी बेगूसराय स्टेशन की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है. नतीजा है कि लोगों में इसके प्रति नाराजगी देखी जा रही है. बेगूसराय स्टेशन की व्यवस्था में सुधार के लिए लंबे समय से लोग आवाज बुलंद कर रहे हैं. […]

डेमू ट्रेन ितलरथ से चलाने की तैयारी

मुंगेर रेल पुल चालू हो जाने के बाद भी बेगूसराय स्टेशन की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है. नतीजा है कि लोगों में इसके प्रति नाराजगी देखी जा रही है. बेगूसराय स्टेशन की व्यवस्था में सुधार के लिए लंबे समय से लोग आवाज बुलंद कर रहे हैं. इसके बाद भी रेल विभाग की उपेक्षा के कारण आज तक बेगूसराय स्टेशन सुविधाओं से कोसों दूर है.
बेगूसराय स्टेशन में प्लेटफॉर्म नंबर 3 अब तक प्रारंभ नहीं
स्टैबलिंग व लूप लाइन के अभाव में बंद हो चुकी है बेगूसराय-मोकामा सवारी गाड़ी
बेगूसराय(नगर) : नवनिर्मित मुंगेर रेल पुल से निकट भविष्य में जमालपुर-बेगूसराय डेमू ट्रेन जल्द चलने की संभावना जतायी जा रही है. परंतु बेगूसराय स्टेशन में कहां से इस ट्रेन को चलाया जायेगा. इसको लेकर लोगों में संशय की स्थिति बनी है. बेगूसराय स्टेशन में अब किसी प्रकार की तैयारी की सुगबुगाहट नहीं देखी जा रही है. जिससे लोगों में चर्चा का बाजार गर्म है.
स्टेबलिंग व लूप लाइन का नहीं हो पाया है निर्माण : बेगूसराय स्टेशन में स्टेबलिंग व लूपलाइन का निर्माण अब तक नहीं किया जा सका है. प्लेटफॉर्म नंबर 3 को ट्रेन परिचालन के लिए अब तक प्रारंभ नहीं किया गया है. जबकि बरौनी-कटिहार दोहरीकरण का कार्य चार वर्ष पूर्व ही हो चुका है. फिर भी बेगूसराय स्टेशन का विकास अधूरा है.
अतिरिक्त रेल लाइनों का बिछाया जाना अत्यंत जरूरी :बेगूसराय स्टेशन पर युद्ध स्तर पर अतिरिक्त रेल लाइनों का बिछाया जाना अति आवश्यक है. यहां एक ही डाउन लाइन है. मात्र दो प्लेटफॉर्म है. प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ही रैक प्वाइंट है. जिसकी धूल-धक्कड़ से पूरा शहर प्रभावित हो रहा है. इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा सैकड़ों बार रेल मंत्री से लेकर अधिकारियों को स्मार पत्र जहां सौंपा जा चुका है.
वहीं स्टेशन निरीक्षण के दौरान डीआरएम से लेकर रेलवे के अन्य आला अधिकारियों के समक्ष जोरदार आवाज बुलंद कर चुके हैं लेकिन आज तक इस दिशा में सकारात्मक व ठोस पहल नहीं की जा सकी है. जिससे लोगों में मायूसी है.
लाइन के अभाव में बंद हो चुकी है स्टेबलिंग :लाइन के अभाव में स्टेबलिंग बंद हो चुकी है. बेगूसराय-मोकामा सवारी गाड़ी जो कि बेगूसराय की पहचान थी. अब जबकि मुंगेर पुल पर यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ होने वाला है. साथ ही अन्य ट्रेनों का भी परिचालन होगा. इससे बेगूसराय स्टेशन पर भार पड़ना स्वाभाविक है.
इसलिए बेगूसराय स्टेशन को युद्ध स्तर पर विकसित करने की जरूरत है. प्लेटफॉर्म के अभाव में प्रस्तावित जमालपुर-बेगूसराय डेमू ट्रेन का परिचालन तिलरथ से कराने की तैयारी की जा रही है. इसी से बेगूसराय स्टेशन की उपेक्षा को समझा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें