राजनीतिक धोखा हैं नीतीश सरकार के सात निश्चय
नीतीश सरकार पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बोला हमला बेगूसराय(नगर) : नीतीश सरकार सात निश्चयों का जोर-शोर से ढोल पीट रही है. सात निश्चयों की नीति व नीयत दोनों गड़बड़ है. केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का सात निश्चय में नाम देकर नीतीश सरकार जनता के बीच वाहवाही लूटना चाहती है. उक्त बातें भाजपा […]
नीतीश सरकार पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बोला हमला
बेगूसराय(नगर) : नीतीश सरकार सात निश्चयों का जोर-शोर से ढोल पीट रही है. सात निश्चयों की नीति व नीयत दोनों गड़बड़ है. केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का सात निश्चय में नाम देकर नीतीश सरकार जनता के बीच वाहवाही लूटना चाहती है. उक्त बातें भाजपा के जिला कार्यसमिति में भाग लेने बेगूसराय पहुंचने के बाद गंगा ग्लोबल के प्रांगण में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार के सात निश्चय से कृषि, किसान का विकास और खेती गायब है. महिलाओं की सुरक्षा सात निश्चयों में शामिल नहीं है.
हर घर पाइप से जल योजना अभी तक भाषणों तक ही सीमित है. प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ लेते हुए कहा था कि एक हजार दिनों के अंदर देश के सभी गांवों में बिजली पहुंचा दी जायेगी. दो वर्षों के अंदर सेंट्रल सेक्टर से एक हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली दी गयी है.
उन्होंने कहा कि पहले 1950 मेगावाट बिजली मिलता था, जिसे बढ़ा कर केंद्र ने 3 हजार मेगावाट कर दिया है. बिहार को बीआरजीएफ मद में 1762 करोड़ रुपये रिलीज किया गया है. लगातार बिहार के विकास के लिए केंद्र की सरकार पैसा दे रही है. श्री पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार को कृषि और किसानों की भी चिंता है.
एक अप्रैल से हमारी सरकार नयी फसल बीमा योजना शुरू की है. जिसका सर्वाधिक लाभ किसानों को मिलेगा. शराबबंदी पर उन्होंने कहा कि सरकार देशी शराब बंद की है लेकिन विदेशी शराब लोग पी सकते हैं. सरकार पूर्ण शराबबंदी से पलट गयी है.
प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि केंद्र सरकार ग्रामीण विकास को समावेशी और टिकाऊ विकास के माध्यम से राष्ट्र को सशक्त बनाना चाहती है. राजनीतिक कारणों से बिहार की सरकार इसका लाभ लेने में असफल हो रही है. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयराम दास, भाजपा नेता सर्वेश कुमार, संजय सिंह समेत अन्य भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे.