राजद कार्यकर्ताओं की अनुमंडल स्तरीय बैठक

मटिहानी : गोरगामा पंचायत के मथार दियारा सामुदायिक भवन पर अनुमंडल राजद कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक दयानंद सिंह उर्फ सरदार जी की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम का संचालन युवा राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजद प्रदेश महासचिव महादेव साह ने नवमिर्मित पुल बेगूसराय साहेबपुरकमाल से गंगा नदी मुंगेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 12:46 AM

मटिहानी : गोरगामा पंचायत के मथार दियारा सामुदायिक भवन पर अनुमंडल राजद कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक दयानंद सिंह उर्फ सरदार जी की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम का संचालन युवा राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजद प्रदेश महासचिव महादेव साह ने नवमिर्मित पुल बेगूसराय साहेबपुरकमाल से गंगा नदी मुंगेर तक का नाम दानवीर कर्ण सेतु रखने की मांग सरकार से की है.

वहीं उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद क्षेत्र संख्या 35 के प्रत्याशी युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव को उम्मीदवार घोषित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महादेव साह ने कहा कि दानवीर कर्ण दानी नहीं महादानी थे. इसलिए इस सेतु का नाम दानवीर कर्ण सेतु होना चाहिए. कार्यक्रम को सुबोध कुमार मुन्ना, कौशल किशोर सिंह, कांति सिंह, अशोक कुमार झा, त्रिभुवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू, अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version