आंदोलन के मूड में ताड़ी विक्रेता
पासी समाज के लोगों ने की आवाज बुलंद... बेगूसराय (तेघड़ा) : बिहार सरकार के द्वारा देशी शराब सहित ताड़ी को राज्य में पूर्णत: बिक्री बंद कर देने के अध्यादेश पर पासी समाज में खलबली मच गयी है. ऐसे लोगों में अपने परिवार के भरण-पोषण की चिंता सताने लगी है. पूरा समाज इस बात को लेकर […]
पासी समाज के लोगों ने की आवाज बुलंद
बेगूसराय (तेघड़ा) : बिहार सरकार के द्वारा देशी शराब सहित ताड़ी को राज्य में पूर्णत: बिक्री बंद कर देने के अध्यादेश पर पासी समाज में खलबली मच गयी है. ऐसे लोगों में अपने परिवार के भरण-पोषण की चिंता सताने लगी है. पूरा समाज इस बात को लेकर आक्रोशित होकर अब आंदोलन के मूड में आने लगे हैं. सोमवार को समाहरणालय पर बड़ी संख्या में ताड़ी दुकानदारों ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर दुकानदारों ने रोजी-रोटी बंद होकर सड़क पर आ जाने की बात कहते हुए शासन व प्रशासन से इस पर पहल करने की मांग की.
वहीं दूसरी ओर फुलबडि़या विषहर स्थान परिसर में हजारों की संख्या में बारो, बरौनी,तेघड़ा,पकठौल, फुलबडि़या, बछवाड़ा, भगवानपुर, मंसूरचक के पासी समाज की बैठक कुलो चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से नशा उन्मूलन के लिए उठाये गये कदम का स्वागत किया. मगर एकाएक पुश्तैनी धंधे को बंद कर देने से बेकारी और भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. उक्त लोगों ने सरकार से बेरोजगारी दूर करने की दिशा में पहल करने की मांग की ताकि उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके.
