नशामुक्ति अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक

वार्ड नंबर पांच में निकाली गयी जागरूकता रैली बेगूसराय(नगर) : राज्य सरकार के द्वारा एक अप्रैल से पूर्णरूपेण शराबबंदी का असर दिखाई पड़ने लगा है. शराब पर पूर्णरूपेण रोक लगाने और इससे दूर रहने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 12:49 AM

वार्ड नंबर पांच में निकाली गयी जागरूकता रैली

बेगूसराय(नगर) : राज्य सरकार के द्वारा एक अप्रैल से पूर्णरूपेण शराबबंदी का असर दिखाई पड़ने लगा है. शराब पर पूर्णरूपेण रोक लगाने और इससे दूर रहने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में बेगूसराय नगर निगम के वार्ड नंबर पांच में मद्य निषेध सह नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरू कता रैली निकाली गयी. नशामुक्ति अभियान के समर्थन में लगभग 300 की संख्या में बच्चों व समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर लोगों ने पूरे वार्ड में भ्रमण कर नशा छोड़ने का संदेश दिया .
नशा से मुक्ति के लिए लोगों को टिप्स भी दिये . इस मौके पर निवर्त्तमान मेयर संजय सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध लगाकर ऐतिहासिक कार्य किया है.
उन्होंने लोगों से नशामुक्ति अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की अपील की. इस मौके पर निगम पार्षद गौरी देवी,मिथिलेश कुमार, प्रमोद निषाद,अनिल निषाद, जवाहर निषाद, मनोज रजक, कुंदन कुमार, अरविंद कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version