मटिहानी : थाना क्षेत्र के सिहमा नगर निगम वार्ड नंबर 18 निवासी संजीव कुमार पाठक उर्फ बुल्लू पाठक के 21 वर्षीय पुत्र अनुभव कुमार का अपहरण फिरौती के लिए अपराधियों ने कर लिया है. जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है. इस संबंध में युवक के पिता संजीव कुमार पाठक ने अपहरण कर लेने का मामला दर्ज कराया है.
थाना में अपहरण का मामला सामने आते ही पुलिस गहन छानबीन में जुट गयी है. एसपी मनोज कुमार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गायब युवक के परिजनों से गहन पूछताछ की. बताया जाता है कि उक्त युवक रविवार को साइकिल से अपने घर से निकला था. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों की परेशानी बढ़ गयी और उसकी खोजबीन शुरू कर दी. एसपी ने बताया कि पुलिस युवक के गायब होने से लेकर अभी तक के सभी गतिविधियों का बारीकी से अध्ययन कर रही है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर युवक को बरामद कर लिया जायेगा.
इधर अपहरणकर्ताओं ने युवक के पिता के मोबाइल पर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग कर दी है. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गयी है. हालांकि इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. कुछ लोगों के द्वारा शादी की नीयत से भी युवक के अपहरण की बात बता रहे हैं. मामला जो भी हो यह तो पुलिस अनुसंधान के बाद ही पता चल पायेगा. फिलहाल बेगूसराय पुलिस एसपी के निर्देश पर युवक की बरामदगी के लिए सघन छापेमारी कर रही है.