युवक का अपहरण, पांच लाख की रंगदारी की मांग
बेगूसराय (नगर) : किराये की मकान में रह रही बीए कक्षा की एक छात्रा का शव उसके कमरे से बरामद हुआ है. शव बरामद होते ही शहर में सनसनी फैल गयी. यह सूचना जंगल में आग की तरह फैल गयी. जैसे-जैसे लोगों को इस घटना की जानकारी मिलती गयी, वैसे-वैसे लोग घटना स्थल पर पहुंचते […]
बेगूसराय (नगर) : किराये की मकान में रह रही बीए कक्षा की एक छात्रा का शव उसके कमरे से बरामद हुआ है. शव बरामद होते ही शहर में सनसनी फैल गयी. यह सूचना जंगल में आग की तरह फैल गयी. जैसे-जैसे लोगों को इस घटना की जानकारी मिलती गयी, वैसे-वैसे लोग घटना स्थल पर पहुंचते रहे. बताया जाता है कि बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली पंचायत निवासी विपिन कुमार झा की 19 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी कई महीनों से नगर थाना क्षेत्र के एस कुमार होटल के समीप नीलम भवन में रहकर बीए की पढ़ाई करती थी.
सोमवार की दोपहर तक आरती अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो आसपास के लोगों की कुछ आशंका हुई. लोग उसे देखने उसके कमरे में गये, तो उसका शव पड़ा था. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कमरे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. ज्ञात हो कि उक्त छात्रा अकेली ही किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई व परीक्षा की तैयारी करती थी. वहीं सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे मृतका के पिता ने कहा कि मृतका पढ़ाई के साथ-साथ पावर रोड स्थित देना बैंक के समीप फिल्टर की दुकान में जॉब भी करती थी.
कमरे में अकेली छात्रा के रहने से घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना की सूचना मिलने पर मृतका के अन्य परिजन व संगे संबंधी भी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि छात्रा की हत्या हुई है या फिर आत्महत्या है. सर्वप्रथम इस बिंदु पर जांच की जा रही है. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है.