अपह्वत युवक भगवानपुर क्षेत्र से बरामद
पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण अपहर्त्ताओं ने युवक को किया मुक्त अपहर्त्ताओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी बेगूसराय (मटिहानी) : मटिहानी थाना क्षेत्र के नगर निगम वार्ड नंबर 18 सिहम निवासी एलआइसी एजेंट संजीव कुमार पाठक के 21 वर्षीय पुत्र अनुभव कुमार को अपहर्त्ताओं ने पुलिस की बढ़ती दबिश के […]
पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण अपहर्त्ताओं ने युवक को किया मुक्त
अपहर्त्ताओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी
बेगूसराय (मटिहानी) : मटिहानी थाना क्षेत्र के नगर निगम वार्ड नंबर 18 सिहम निवासी एलआइसी एजेंट संजीव कुमार पाठक के 21 वर्षीय पुत्र अनुभव कुमार को अपहर्त्ताओं ने पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण मुक्त कर दिया. अपहर्त्ताओं ने उक्त युवक को हाथ-पांव बांध कर भगवानपुर क्षेत्र में छोड़ दिया था, जहां से पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. ज्ञात हो कि उक्त युवक का अपहरण रविवार को उस समय गुप्ता बांध के समीप से हो गया था जब वह साइकिल से घर से निकला था.
वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी थी. इसी क्रम में अपहरणकर्त्ताओं ने फोन पर अनुभव के परिजनों से रंगदारी की मांग कर दी. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गयी थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और उसकी बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. बताया जाता है कि सोमवार को पूरी रात पुलिस की टीम विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करती रही. पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण अपराधियों ने अनुभव को मुक्त कर दिया.
सूत्रों के अनुसार अनुभव के अपहरण में अपहरणकर्त्ताओं ने लड़की का इस्तेमाल किया था. अनुभव को उस लड़की के साथ शादी का झांसा देकर लापता किया गया. बाद में शादी के झांसे को फिरौती में तबदील कर दिया गया. अनुभव को तो अपराधियों ने पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण मुक्त कर दिया है लेकिन इस घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों का गिरोह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसके लिए पुलिस की टीम मंगलवार को भी पूरे दिन अपराधियों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करती रही. अनुभव की बरामदगी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है .